उत्तराखण्ड कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पुष्कर धामी के घर से
देहरादूनः- उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री संगठन मथुरा दत्त जोशी ने एक विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों, बढ़ती महंगाई, बेराजगारी, भ्रष्टाचार ,पलायन जैसी विषम समस्याओं को लेकर कुमाऊ मण्डल के तराई क्षे
त्र की विभन्न विधानसभा क्षेत्रों में 3 सितम्बर से खटीमा के शहीद स्थल में शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित कर कांग्रेस परिवर्तन यात्रा कार्यकम का शुभारम्भ किया जायेगा।
परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम मंे कांग्रेस प्रभारी श्री देवेन्द्र यादव, प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री गणेश गोदियाल, पूर्व मुख्यमंत्री श्री हरीश रावत, नेता प्रतिपक्ष श्री प्रीतम सिंह, उप नेता करन महरा, सह प्रभारी राजेष धर्माणी, दीपिका पाण्डेय सिंह सहित प्रदेश के वरिष्ठ नेतागण सम्मिलति होंगे। यात्रा खटीमा से प्रारम्भ होकर उधमसिंहनगर एवं नैनीताल जनपद की विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में जनसम्पर्क एवं जनसभा करते हुए 6 सितम्बर को रूद्रपुर में यात्रा का समापन होगा।