टीएमयू की खोज प्रतियोगिता में परखी मेधा
- खास बातें
प्रतियोगिता में कुल 485 स्टुडेंट्स ने लिया हिस्सा
सीनियर में अक्षत नरेश और दीपक पाल अव्वल
जूनियर लेवल में लबीबा और अभिनय रहे प्रथम
सीखना एक अन्तहीन प्रक्रिया : प्रो.आरके द्विवेदी
–प्रो. श्याम सुंदर भाटिया
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग एंड कम्प्यूटिंग साइंसेज-एफओईसीएस की ओर से ऑनलाइन तकनीकी मेगा क्विज प्रतियोगिता- 2022 खोज 12 के फाइनल राउंड में जूनियर लेवल के लिए बीसीए – आईनर्चर की लबीबा अली और अभिनय गहलोत विजेता रहे। सीनियर लेवल में एमसीए चतुर्थ सेमेस्टर के अक्षत नरेश और दीपक पाल विनर रहे। उल्लेखनीय है कि प्रतियोगिता के तीन राउण्ड चले। इस मेगा क्विज प्रतियोगिता में बीटेक-सीएस, बीटेक, सीएस ( एआई/एमएल/डीएल ), एमसीए, बीएससी ऑनर्स, सीएस, बीसीए, और बीसीए-आईनर्चर के कुल 485 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
खोज 12 प्रतियोगिता में सभी प्रतिभागियों से सी, सी++, डिजिटल इलैक्ट्रानिक्स, कम्प्यूटर नेटवर्क, जावा, नेट, डेटाबेस और अन्य कम्प्यूटर से संबंधित प्रश्न पूछे गए। एफओईसीएस के निदेशक प्रो.आरके द्विवेदी ने विजेताओं और उप विजेताओं को हार्दिक बधाई देते हुए कहा, पूर्णता प्राप्ति के लिए सीखना एक अन्तहीन प्रक्रिया है। इस मेगा क्विज प्रतियोगिता में जूनियर लेवल में बीटेक, सीएस (एआई/एमएल/डीएल) फर्स्ट सेम के अनमोल जैन जबकि सीनियर लेवल में एमसीए चतुर्थ सेम की ऋषिका रस्तोगी और करन मदान उप विजेता चुने गए। सत्र 2021-2022 के लिए सीसीएसआईटी, टेक्नोक्लब की ओर से आयोजित इस प्रतियोगिता में एचओडी प्रो. एके सक्सैना ने तकनीकी मेगा क्विज प्रतियोगिता-खोज की अब तक की यात्रा पर प्रकाश डाला। इस मौके पर प्रतियोगिता कॉर्डिनेटर श्री विनीत सक्सैना, श्री अजय चक्रवर्ती, श्री मो. सलीम, मिस रोहिला नाज आदि की भी उपस्थिति रही।