Front Pageक्षेत्रीय समाचार

नागनाथ महाविद्यालय छात्र संघ चुनाव के लिए 12  प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए

पोखरी, 4 नवंबर  ( राणा )।  राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में 7 नवम्बर को होने वाले छात्र संघ चुनाव के लिए आज  विभिन्न पदों के लिए 12  प्रत्याशियों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए हैं ।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डा अनिल कुमार और मीडिया प्रभारी डा राजेश भट्ट ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अध्यक्ष पद के लिए एम ए प्रथम सेमिस्टर के सचिन सिंह और बी एस सी तृतीय वर्ष के सौरभ सिंह ने नामांकन पत्र दाखिल किया है ।
बी ए प्रथम सेमिस्टर की कु0 लक्ष्मी और बी एस सी तृतीय वर्ष की कु0 प्रियाजली ने उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है ।बी ए प्रथम सेमिस्टर के अर्पित सिंह तथा बी ए तृतीय वर्ष के भरत लाल ने सचिव पद के लिए नामांकन किया है ।बी ए तृतीय वर्ष के मुस्कान और बी ए प्रथम सेमिस्टर के सुशील सिंह ने सह सचिव पद के लिए नामांकन किया है ।बी ए प्रथम सेमिस्टर के प्रशान्त कुमार तथा बी ए तृतीय वर्ष के प्रियाशु नेगी ने कोषाध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया है ।एम ए प्रथम सेमिस्टर के अंकित सिंह तथा बी ए तृतीय वर्ष के प्रियाशु ने विश्व विद्यालय प्रतिनिधि के लिए नामांकन किया है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!