खेल/मनोरंजन

रोटरी ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेंट कोटद्वार में 140 प्रतिभागियों ने भाग लेने की दी स्वीकृति

 

कोटद्वार, 22 मई (शिवाली)। रोटरी क्लब कोटद्वार के तत्वावधान में युवा प्रोत्साहन कार्यक्रम के तहत आगामी 24, 25 व 26 मई को होने वाले तीन दिवसीय रोटरी ओपन टेबल टेनिस टूर्नामेन्ट में अब तक लगभग 140 प्रतिभागियों ने भाग लेने की स्वीकृति दी है।

यह जानकारी टूर्नामेंट के संयोजक वाई.पी. गिलरा ने देते हुए बताया कि टूर्नामेंट में देहरादून, ऋषिकेश, हल्द्वानी, नैनीताल, पौड़ी, प्रसुन्डाखाल, थलीसैण, जयहरीखाल, लैन्सडाउन, रिंगवाड़ी, चमोली, कण्वघाटी, कोटड़ीढ़ांग और कोटद्वार के लगभग 140 प्रतिभागियों ने भाग लेने के लिए अपनी सहमति प्रदान की।

उन्होंने बताया कि  टूर्नामेंट के पहले दिन 24 मई को स्कूल चैंपियनशिप व ओपन, जूनियर बाॅयज सिंगल्स व ओपन सब – जूनियर बाॅयज सिंगल्स के मैच होंगे। दूसरे दिन 25 मई को ओपन जूनियर गर्ल्स सिंगल्स  (up to class 12th), ओपन पुरूष एकल, ओपन महिला एकल, ओपन वेटेरेन्स सिंगल्स  ( 50 वर्ष से अधिक) के मैच होंगे। तीसरे दिन 26 मई को सभी स्पर्धाओं के सेमी फाइनल व फाइनल मैच खेले जायेंगे।

टूर्नामेंट का उद्घघाटन मुख्य अतिथि रोटरी मण्डल 3100 के मण्डलाध्यक्ष अशोक गुप्ता व विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक श्रीमती जया बलूनी और समापन स्वामी राम हिमालयन युनिवर्सिटी जोलीग्रान्ट के वाइस चांसलर डा0 राजेंद्र डोभाल द्वारा किया जायेगा।उन्होंने कहा कि टूर्नामेंट में इतनी बड़ी संख्या में खिलाड़ियों का भाग लेना दर्शाता है कि कोटद्वार में टेबिल टेनिस का भविष्य उज्ज्वल है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!