खेल/मनोरंजनपर्यावरण

हरेला के तहत 3.50 लाख पौधे रोपे जाएंगे उत्तरकाशी जिले में

 

उत्तरकाशी, 19 जुलाई ।‘हरेला‘ पर्व से प्रारंभ वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत तीन दिनों के भीतर जिले में लगभग साढे तीन लाख पौधे रोपित किए गए हैं। जबकि इस पूरे अभियान के दौरान कुल तीन लाख आठ हजार पौधे रोपित किए जाने का लक्ष्य तय किया गया था।

व्यापक जन-सहभागिता के चलते वृक्षारोपण की इस मुहिम में अब तक तय लक्ष्य के सापेक्ष एक सौ तेरह प्रतिशत से अधिक की उपलब्धि हासिल हो चुकी है। यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक संचालित होगा। प्रशासन के द्वारा इन पौधों देखभाल एवं सुरक्षा पर भी पर्याप्त ध्यान देने की हिदायत दी गई है।

हरेला पर्व से शुरू वृहद वृक्षारोपण को लेकर पिछले एक सप्ताह से जिले में व्यापक स्तर पर विभिन्न गतिविधियां संचालित की गई । ग्राम्य विकास विभाग, वन विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पंचायती राज विभाग सहित विभिन्न विभागों एवं संगठनों के माध्यम से हरेला पर्व के चार दिन पूर्व से जिले के गांव-गांव में पौधों के रोपण हेतु गड्ढे खुदान और पौधों का वितरण का कार्य विभिन्न विभागों एवं संगठनों के स्तर से संपादित किया गया।

इस अभियान में ग्राम पंचायतों, वन पंचायतों, युवक व महिला मंगल दलों, स्वयं सहायता समूहों, सहित ग्राम स्तरीय कार्यकर्ताओं व जन-प्रतिनिधियों की अग्रणी सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए उन्हें शुरूआत से ही इन गतिविधियों से जोड़ कर अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु जन सहयोग का मजबूत आधार तैयार किया गया।

इसी दौरान विभिन्न विभागों के द्वारा जिले की नर्सरियों के साथ ही देहरादून, पौड़ी, रूद्रप्रयाग आदि जिलों में स्थित प्रमाणित नर्सरियों से पौंधों की खरीद, उठान और रोपण स्थलों तक परिवहन की कार्रवाई भी संपादित की गई। विभिन्न विभागों एवं संगठनों के इन समन्वित व समयबद्ध प्रयासों के परिणामस्वरूप पौधारोपण शुरू होने के तीन दिन के भीतर ही तय लक्ष्य से अधिक पौधे रोपित कर लिए गए हैं।

वृहद वृक्षारोपण अभियान को लेकर शुरूआत में लगभग दो लाख आठ हजार पौध रोपित करने का लक्ष्य तय किय गया था। लेकिन गांव-गांव में अभियान के प्रति व्यापक समर्थन व उत्साह प्रदर्शित किए जाने के फलस्वरूप ग्राम्य विकास विभाग के द्वारा स्वयं सहायता समूहों के लिए अलग से एक लाख पौधो रोपित करने का लक्ष्य तय किया गया। इस प्रकार संशोधित कर बढाए गए लक्ष्य तीन लाख आठ हजार के सापेक्ष तीन दिनों के भीतर जिले भर में तीन लाख पचास हजार दो सौ दो पौधे रोपित किए जा चुके हैं। जबकि इन तीन दिनों में पचास प्रतिशत पौधरोपण किए जाने का लक्ष्य दिया गया था।

प्राप्त सूचना के अनुसार इस अभियान के तीन दिनों के दौरान वन विभाग ने 50 हजार के लक्ष्य के सापेक्ष 87885 पौधों का रोपण किया है। स्वयं सहायता समूहों के स्तर से एक लाख के लक्ष्य के सापेक्ष 124644 पौधे रोपे गए हैं। कृषि विभाग द्वारा 17 हजार एवं उद्यान विभाग द्वारा 29600 पौधों का रोपण किया गया है। जिनमें से नींबू प्रजाति, आम, अमरूद, अनार, आंवला, शहतूत, भीमल, नैपियर घास जैसे फलदार एवं चारा प्रजाति के पौधे प्रमुख हैं। इसी तरह ग्राम्य विकास विभाग द्वारा विकास खंड कार्यालयों के स्तर से 65357 पौधे और पंचायतीराज विभाग द्वारा 15340 पौधे ग्राम पंचायतों व अन्य संगठनों के स्तर से रोपित किए गए हैं। शिक्षा एवं अन्य विभागों तथा नगर निकायों के स्तर से भी लगभाग 10 हजार पौधों का रोपण किया गया है।

यह अभियान आगामी 15 अगस्त तक संचालित होगा और अनेक विभागों के स्तर से शेष अवधि में भी वृक्षारोपण की गतिविधियां संपादित किए जाने का निश्चय किया गया है, जिसके चलते हरेला पर्व के उपलक्ष्य में संचालित वृक्षारोपण की यह मुहिम आने वाले समय में नई ऊंचाईयों को छुएगी। पौधारोपण अभियान की सफलता को देखते हुए प्रशासन ने अब रोपित पौधों की उत्तरजीविता दर के आदर्श स्तर को बनाए रखने पर ध्यान केन्द्रित कर पौधरों की समुचित देखभाल एवं सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित विभागों व संगठनों को निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!