क्षेत्रीय समाचारशिक्षा/साहित्य

चमोली के उत्कृष्ट एवं नवाचारी कार्य करने वाले 40 शिक्षक हुये सम्मानित

 

गौचर, 31 जनवरी (गुसाईं) । चमोली जिले में अप्रैल से दिसंबर तक उत्कृष्ट एवं नवाचारी कार्य करने वाले 40 शिक्षकों को जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के सभागार में सम्मान समारोह आयोजित कर सम्मानित किया गया।

वृहस्पतिवार को देर रात तक चले सम्मान समारोह में राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त अध्यापकों को भी सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि रुद्रप्रयाग के मुख्य शिक्षा अधिकारी प्रमेंद्र सिंह बिष्ट ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से शिक्षकों में नई ऊर्जा का संचार होता है। डायट चमोली अनेक तरह के नवाचारी कार्यक्रम कर नए आयाम स्थापित कर रहा है ।

डायट के प्राचार्य आकाश सारस्वत ने कहा कि यह कार्यक्रम आगे भी जारी रहेगा। इसमें पुरस्कार के लिए किसी को आवेदन करने की आवश्यकता नहीं है।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को उनके कार्य स्थल पर ही पहचान कर यह सम्मान दिया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों का उनके कार्य के प्रति आभार जताना है। सम्मानित शिक्षकों को अपना नवाचारी और उत्कृष्ट कार्य जारी रखना चाहिए।

पहले त्रैमास में सम्मानित होने वाले शिक्षकों में बा इ का जोशीमठ की प्रधानाचार्य श्रीमती उर्मिला बहुगुणा, रा इ का बैरागणा के खेल प्रशिक्षक गोपाल बिष्ट,रा उ प्रा वि स्यांरी भेंटी के सहायक अध्यापक टीका प्रसाद सेमवाल, बा इ का गौचर की प्रधानाचार्या सुमन ध्यानी, प्रा वि स्यूंनी मल्ली के प्रधानाध्यापक घनश्याम ढोंडियाल, बा इ का गैरसैंण की प्रधानाचार्या जुबली सेंजवाल, आ प्रा वि चोपता के सहायक अध्यापक नरेंद्र सिंह भंडारी, प्रा वि गुडम स्टेट की सहायक अध्यापिका पूनम दानू, प्रा वि खेता के सहायक अध्यापक बलवीर बधानी क उ मा वि की प्रभारी प्रधानाचार्या श्रीमती अनीशा थपलियाल शामिल रही।

द्वितीय त्रैमास के र प्रा वि तपोवन के नारायण सिंह तोपाल, रा इ का जोशीमठ के मनवर सिंह पाल, रा इ का गोपेश्वर के प्रधानाचार्य कर्मवीर सिंह, रा क उ प्रा वि सेमा के मंगल सिंह कंडारी, प्रा वि खाल की श्रीमती बीना वशिष्ठ,रा इ काआली की श्रीमती लता कोहली, प्रा वि लंगासू की शशि कंडवाल,प्रा वि नौटी की अनीता कुंवर , रा इ का सिदोली की पुष्पा बिष्ट, आ प्रा वि छिड़िया के रमेश चंद्र निराला,राइका हरगढ़ के बृजमोहन ओलिया, रा उ प्रा वि चलियापानी के वाचस्पति मैठानी,प्रा वि डूंगरी की शशिकांत प्रभा, रा उ मा वि सुनाऊं के यशपाल सिंह बिष्ट, प्रा वि बेराधार के मुन्नाराम शानू, तृतीय त्रैमास के लिए प्रा वि रविग्राम के विजय प्रकाश निराला, रा इका उर्गम दीपक रतूड़ी, प्रा वि गंगोलगांव की सीमा नेगी रा इ का गौणा के सुरजीत सिंह बिष्ट, प्रा वि कांडई के पुष्कर सिंह कठैत, प्रा वि आली नवीन के विनोद अग्निहोत्री, प्रा वि सेम की अंजना खंडूरी, बा इ का कर्णप्रयाग की जयंती धपवाल , प्रा वि भेड़ियाणा के मनोज कुमार, रा मा वि पुनगांव की भावना अधिकारी, प्रा वि पंती की ममता मिश्रा, आ प्रा वि थराली की मंजू गुसाईं, प्रा वि ल्वाणी की महादेवी रावत, रा उच्च मा वि वलाण के गोविंद राम के अलावा राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित श्रीमती कुसुम लता गढ़िया , उ प्रा वि वीणा की श्रीमती रजनी नेगीक्षप्रा वि कल्याणी, आत्म प्रकाश डिमरी रा का डूंगरी मैकोट,भागचंद केशवानी उ मा वि पुडियानी को भी सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया ।

इस अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नारायणबगड़ अनिनाथ, नंदानगर पंकज उप्रेती, पीएम श्री रा इ का गौचर के प्रधानाचार्य डा कुशल सिंह भंडारी,नवाचारी शिक्षा के विभागाध्यक्ष लखपत सिंह बर्त्वाल, राजकीय शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष प्रदीप भंडारी, महामंत्री प्रकाश चौहान , राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के जनपद अध्यक्ष जगदीप रावत, महामंत्री मुकेश नेगी , बच्चन जितेला, रविंद्र सिंह बर्त्वाल, गोपाल प्रसाद कपरूवाण, नीतू सूद , सुमन भट्ट , मृणाल जोशी शामिल रहे।  संचालन गजपाल राज व कमलेश मिश्रा ने संयुक्त रूप से किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!