आपदा/दुर्घटनासुरक्षा

लद्दाख में सेना का एक टैंक दुर्घटनाग्रस्त : JCO समेत 5 सैनिक हुए शहीद

A mishap took place in the Daulat Beg Oldie area of Ladakh during a tank exercise of crossing the river yesterday in the sector due to a sudden increase in water levels there. Loss of lives of Army personnel is feared.

 

लेह, 29 जून। शुक्रवार शाम लद्दाख के दौलत बेग ओल्डी इलाके में सेना का एक टैंक दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक जूनियर कमीशन अधिकारी और चार जवान समेत पांच भारतीय सेना के जवान शहीद हो गए।

केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में टैंक से श्योक नदी पार करने के अभ्यास के दौरान बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में जेसीओ सहित पांच जवान की जान चली गई। यह दुर्घटना रात एक बजे के करीब चुशूल से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास हुई। नदी में अचानक आई बाढ़ के चलते यह हादसा हुआ। रक्षा प्रवक्ता पीएस सिंधु अनुसार तथ्यों की जांच चल रही है।

सेना के जवान जिस टी-72 टैंक का संचालन कर रहे थे, वह नदी पार करने के अभ्यास के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गया। रक्षा अधिकारियों ने बताया कि कल पानी का स्तर अचानक बढ़ जाने के कारण यह दुर्घटना हुई।

 

रक्षा अधिकारियों ने प्रारंभिक पुष्टि में कहा, “घटना के समय टैंक में पांच जवान थे, जिनमें एक जूनियर कमीशन अधिकारी और चार जवान शामिल थे। एक व्यक्ति का पता लगा लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश अभी भी जारी है।”

सेना के जवानों की कड़ी कोशिश के बाद भी टैंक से नियंत्रण कम होता गया। ऐसे में तेज बहाव का पानी सेना के पांच जवानों और टैंक को बहा कर ले गया। हादसे की जानकारी मिलते ही तुरंत सेना की अन्य टीमें मौके पर पहुंची।
राहत और बचाव कार्य शुरू किया गया। बाढ़ के पानी के बीच बचाव कार्य चलाना चुनौतियों से भरा था। लेकिन फिर भी जवान अपने साथियो को बचाने के लिए प्रयास करते रहे, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका। शनिवार दोपहर अधिकारियों ने जानकारी दी कि टैंक में सवार जेसीओ सहित पांच बहादुर जवानों ने इस हादसे में अपनी जान गंवा दी है। सभी शवों को बरामद कर लिया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को लद्दाख में नदी पार करते समय एक टैंक के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने के बाद पांच भारतीय सेना के जवानों की मौत पर शनिवार को दुख व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!