क्षेत्रीय समाचार

पोखरी नगर पंचायत के लिए 61.3 प्रतिशत हुआ मतदान

पोखरी, 23 जनवरी (राणा)।  नगर निकाय पोखरी का चुनाव आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया। आज के मतदान में 61.3 प्रतिशत मतदाताओं  ने अपने मताधिकार का ओरयोग किया। इसके साथ ही नगर पंचायत अध्यक्ष पद के 4 प्रत्याशियों और 7 वार्डो के सभासद पदों के लिए 21 प्रत्याशियों का भाग्य मत पेटियों में बंद हो गया जो 25 जनवरी को खुलेगा।

पोखरी नगर अध्यक्ष पद के चार प्रत्याशियों, भाजपा के सिताबू लाल, कांग्रेस की समुद्रा देवी, निर्दलीय राजेन्द्र और सोहन लाल तथा 7 वार्डों के सभासद पदों के लिए 21 प्रत्याशियों का भाग्य आज मतदान पेटियों में बंद हो गया है ।25 जनवरी को मतगणना होगी ।

आज सुबह आठ बजे से कड़ी सुरक्षा के बीच शुरू हुए मतदान में सातों पोलिंग बूथों पर बड़ी संख्या में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने पहुंचे और उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया पोखरी प्रथम, द्बितीय, गुनियाला, देवर और जूनियर हाईस्कूल विनायक धार तथा विशाल पोलिंग बूथों पर मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए बड़ी बड़ी लाईनों में खड़े रहे ।यह बड़ी बड़ी लाईनें शाम पांच बजे तक देखने को मिली साथ ही मतदाताओं के चेहरे पर मताधिकार का प्रयोग करते समय काफी रौनक देखने को मिली ।

आर ओ उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने यह जानकारी देते हुए बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष पद सहित 7 वार्डो के सभासद पदों के लिए 7 पोलिंग बूथों पर सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक शांतिपूर्ण ढंग से मतदान सम्पन्न हुआ कहीं से भी किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना का समाचार नहीं है ।

कुल मिलाकर 61.3 प्रतिशत मतदान हुआ 3656 मतदाओ में से 2242 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । 25 जनवरी को जिला मुख्यालय गोपेश्वर में बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर में मतगणना होगी ।

वहीं शाति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने सभी पोलिंग बूथों पर पुलिस फार्स तैनात कर स्वयम पुलिस फार्स के साथ गस्त लगाते रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!