आपदा/दुर्घटना

रविवार को पौड़ी और हरिद्वार जिलों में हुई  सड़क दुर्घटनाओं में 7 की मौत और 17 घायल

रुद्रप्रयाग के रैतोली में हुयी बस दुर्घटना में एक घायल की मौत हो होने से मृतकों की संख्या 15  हो गयी 

 

By- Usha Rawat/ jahid

देहरादून,16 जून।   रविवार को पौड़ी जिले में हुए विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं में 5 लोगों की मौत हो गयी और 17 अन्य घायल हो गए।  हरिद्वार जिले के खानपुर में भी टेम्पो पलटने से 2 बुजुर्गों की मौत हो गयी।  रुद्रप्रयाग के रैतोली में हुयी बस दुर्घटना में एक घायल की मौत हो होने से मृतकों की संख्या 15  हो गयी।

 

पौड़ीजिले के खिर्सू में एक स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी, हादसे में कार सवार चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं। मौके पर पहंुची बचाव दल की टीम ने चारों मृतकों के शव को खाई से बाहर निकाला। मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेजा गया है जबकि घायलों को फिलहाल सीएचसी खिरसू में भर्ती किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार एक परिवार कठुली से परसुंडाखाल विवाह समारोह में शामिल होने जा रहा था। रास्तें में कठुली गांव के समीप ही कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई मंे जा गिरी। जिससे मौके पर चीखपुकार मच गयी। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहंुची पुलिस ने सभी मृतकों और घायलों को खाई से बाहर निकाला। श्रीनगर कोतवाली के एसएसआई सुनील रावत ने बताया कि घटना में चार लोगों की मौत हुई है, जबकि तीन लोग घायल हुए हैं।

पौड़ी में रविवार को तीसरा हादसा,एक की मौत, चार घायल

सतपुली हनुमान मंदिर के समीप हो गया। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 4 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार , सतपुली रेतपुर से पेंड्यूल शादी समारोह में जा रही एक कार दंगलेश्वर महादेव मंदिर के पास रेतपुर जाने वाले मार्ग पर अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम ने तुरंत रेस्क्यू अभियान शुरू किया और घायलों को ऊपर सड़क तक लाकर हंस फाउंडेशन के सतपुली स्थित अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में वाहन में सवार रमेश सिंह की मौत हो गई। जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। सतपुली थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि सभी घायलों को तुरंत रेस्क्यू कर नजदीकी अस्पताल भर्ती कराया गया है। जबकि मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है।

टाटा सूमो खाई में गिरी,दस घायल

रविवार सुबह सतपुली में एक टाटा सूमो कुल्हाड़ बैंड में अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में 10 लोग गंभीर घायल हो गए। सभी घायलों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र हंस अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां सभी का इलाज चल रहा है।
मिली जानकारी के अनुसार तिमलीसैड़ से कोटद्वार की तरफ जा रही टाटा सूमो सुबह 6 बजे कुल्हाड़ बैंड के समीप करीब 150 मीटर गहरी खाई में जा गिरी। जिसके बाद सूमो में सवार लोगों की चीख पुकार मच गई। बताया जा रहा है कि सूमो में बैठे सभी लोग कसानी बीरोंखाल के रहने वाले हैं, जो कोटद्वार जा रहे थे, तभी ये हादसा हो गया। वहीं सतपुली थाना प्रभारी दीपक तिवारी ने बताया कि घटना में 10 घायल लोग एक ही गांव के हैं। जिन्हें हंस अस्पताल सतपुली में भर्ती किया गया है, सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है।

रैंतोली हादसे में मृतकों की संख्या 15 पहुंच गई

ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर रुद्रप्रयाग के समीप रैंतोली में हुए हादसे में एक और जान चली गई। देर रात एम्स में इलाज के दौरान एक घायल ने दम तोड़ दिया।जिसके बाद अब हादसे में मृतकों की संख्या 15 पहुंच गई है। डॉक्टरों के अनुसार एम्स लाने के बाद अभिषेक मीणा(18)पुत्र कैलाश चंद मीणा निवासी दिल्ली, धर्मेंद्र कुमार(23) पुत्र दिनेश राम, निवासी दिल्ली और शौनिक तनेजा(27) पुत्र सुरेश तनेजा, निवासी सोनीपत हरियाणा की मौत हुई है। गौरतलब है कि शुक्रवार देर रात को नई दिल्ली से अलग-अलग जगह के 23 युवाओं का दल चोपता-तुंगनाथ-चंद्रशिला ट्रैकिंग के लिए रवाना हुआ था। शनिवार सुबह लगभग 11.30 बजे बदरीनाथ हाईवे पर वाहन रुद्रप्रयाग के समीप रैंतोली में अनियंत्रित होकर सड़क किनारे बने अलकनंदा नदी के किनारे जा गिरा। हादसे में 10 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया था। दो की जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग और दो की मौत एम्स ऋषिकेश में हुई थी।  हादसे में 15 लोग जान गवां चुके हैं।

अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलटा टेंपो, दो बुजुर्गों की मौत
हरिद्वार।  सवारी लेकर खानपुर जा रहा टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया। इस हादसे में दो बुजुर्गाे की मौत हो गयी। जबकि इस दुर्घटना में टेंपो चालक सहित दो घायल हो गए। मौके पर पहंुची पुलिस ने मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घायलों का अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। मिली जानकारी के अनुसार टेंपो चालक लक्सर से कुछ सवारियों को बैठाकर खानपुर दल्लावाला के लिए चला था, जैसे ही वह लक्सर खानपुर हाईवे पर ब्राह्मणवाला गांव की पुलिया के पास पहुंचा तो टेंपो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे गड्ढे में पलट गया। टेंपो पलटते ही मौके पर चीख पुकार मच गई। हादसे के बाद आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर एकत्रित हो गई। लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलने पर गोवर्धनपुर पुलिस चौकी प्रभारी प्रवीण रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी की ली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!