Front Page

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में उच्चाधिकार समिति की बैठक में 7 प्रमुख परियोजनाओं को मिली स्वीकृति

देहरादून, 21 नवंबर।  मुख्य सचिव आनंद बर्धन की अध्यक्षता में शुक्रवार को हुई उच्चाधिकार प्राप्त व्यय समिति की बैठक में प्रदेश के विकास से जुड़ी सात महत्वपूर्ण परियोजनाओं को स्वीकृति प्रदान की गई।

मुख्य सचिव ने सभी कार्यदाई संस्थाओं को सख्त निर्देश दिए कि स्वीकृत परियोजनाएं निर्धारित समयसीमा में पूरी हों और गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए।

बैठक में स्वीकृत प्रमुख परियोजनाएं इस प्रकार हैं:

  • हरिद्वार के रोड़ी-बेलवाला क्षेत्र का पुनरुद्धार तथा सती कुंड और आसपास के क्षेत्र का विकास (यूआईडीबी)
  • ऋषिकेश में आस्था पथ का सौंदर्यीकरण
  • देहरादून-मसूरी मार्ग (सप्लाई कैंट से लंबीधार-बासागढ़-मसूरी तक) का सिंगल लेन से इंटरमीडिएट लेन में उन्नयन, पहाड़ कटान, क्रॉस ड्रेनेज और सुरक्षा दीवारों का निर्माण (लोक निर्माण विभाग)
  • देहरादून में महाराणा प्रताप चौक से 6 नंबर पुलिया तक सड़क चौड़ीकरण
  • हरिद्वार में पुलिस कमांड एंड कंट्रोल सेंटर भवन का निर्माण
  • हरिद्वार में अभियोजन विभाग के कर्मियों के लिए टाइप-2, टाइप-3 और टाइप-4 आवास निर्माण (गृह एवं पेयजल विभाग)

बैठक में प्रमुख सचिव आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव नितेश झा, पंकज कुमार पांडेय, श्रीधर बाबू अड्डांकी सहित संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!