पोखरी ब्लॉक के स्कूलों में 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया
पोखरी, 26 जनवरी (राणा)। विकासखंड पोखरी में 77वां गणतंत्र दिवस सोमवार को हर्षोल्लास, उत्साह और देशभक्ति के वातावरण में मनाया गया। इस अवसर पर विकासखंड के सभी सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक एवं स्वास्थ्य संस्थानों में ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस समारोह आयोजित किए गए।
प्रातःकाल स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा हाथों में तिरंगा लेकर प्रभात फेरियां निकाली गईं, जिससे पूरा क्षेत्र देशभक्ति के रंग में सराबोर हो गया। विद्यालयों और कार्यालयों में राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रमों का शुभारंभ किया गया।

तहसील परिसर में उपजिलाधिकारी अबरार अहमद, खंड विकास कार्यालय में खंड विकास अधिकारी शिव सिंह भंडारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक डॉ. प्रियम गुप्ता, खंड शिक्षाधिकारी कार्यालय में उप शिक्षा अधिकारी नेहा भट्ट, नगर पंचायत कार्यालय में अध्यक्ष सोहन लाल, थाना परिसर में थानाध्यक्ष देवेंद्र पंत, लोक निर्माण विभाग में अधिशासी अभियंता राजकुमार तथा पीएमजीएसवाई कार्यालय में अधिशासी अभियंता मनमोहन विजलवान ने ध्वजारोहण किया।
शैक्षणिक संस्थानों में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नागनाथ पोखरी में प्रभारी प्राचार्य डॉ. नंद किशोर चमोला, अटल उत्कृष्ट विद्यालय राजकीय इंटर कॉलेज नागनाथ में प्रधानाचार्य जी.एल. सैलानी, अटल उत्कृष्ट विद्यालय रडुवा में प्रधानाचार्य संजय कुमार, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज पोखरी में प्रधानाचार्य विजयलक्ष्मी रावत, इंटर कॉलेज उडामाड़ा में प्रधानाचार्य ब्रह्मानंद किमोठी, इंटर कॉलेज गोदली में प्रधानाचार्य रूपचंद्र सैलानी, इंटर कॉलेज चौड़ी में प्रधानाचार्य मनबर बर्तवाल, इंटर कॉलेज आली में प्रधानाचार्य सुरेंद्र सिंह नेगी, जूनियर हाईस्कूल हरिशंकर में प्रधानाध्यापक उपेंद्र सती, जनता जूनियर हाईस्कूल विनगढ़ में प्रधानाध्यापक नरेंद्र रावत, प्राथमिक विद्यालय काण्डई चंद्रशिला में प्रधानाध्यापिका बिछाना रौथाड़ तथा प्राथमिक विद्यालय बगथल में प्रधानाध्यापक महिपाल चौहान ने ध्वजारोहण किया।
विद्यालयों एवं महाविद्यालयों में छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति गीतों और रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें देखने के लिए बड़ी संख्या में अभिभावक भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने कहा कि गणतंत्र दिवस हमारे संविधान के लागू होने का गौरवशाली दिवस है। यह दिन हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान के साथ-साथ संविधान निर्माताओं की दूरदर्शिता का स्मरण कराता है। उन्होंने कहा कि संविधान समानता, न्याय, स्वतंत्रता और भाईचारे जैसे मूल मूल्यों पर आधारित है, जिन्हें आत्मसात कर ही एक सशक्त और समावेशी समाज का निर्माण संभव है।
कार्यक्रमों में प्रवक्ता गम्भीर असवाल, रेखा पटवाल राणा, अनुराधा राणा, प्राची राणा, इंदू भारती, पुष्पा नेगी, सविता राज, विशेश्वरी सजवाण, मनमोहन परमार, दुर्गा प्रसाद कुमेड़ी सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं, कर्मचारी तथा छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।
