गजा नगर पंचायत के लिए 78 % से अधिक हुआ मतदान
मतदान शांति पूर्ण समपन्न, प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मतपेटीयों मे बंद
गजा (टिहरी), 23 जनवरी (उनियाल)। नगर पंचायत गजा में गुरुवार को मतदान शांति पूर्ण ढंग से समपन्न हो गया है । यहाँ कुल 2607 मतदाताओं मे से 2047 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
वार्ड नम्बर एक मे 752 मतदाताओं मे से 586 व वार्ड दो में 793 मे से 630 तथा वार्ड तीन मे 491 मे से 396 व वार्ड चार मे 571 मे से 435 मतदाताओं ने मतदान किया।
वार्ड एक व दो मे शाम पांच बजे के बाद भी लाइनों में लोग अपनी बारी का इंतजार करते हुए दिखे। शाम करीब 6 बजे मतदान समपन्न होने के बाद मतदान मे लगे सभी अधिकारियों, कर्मचारियों ने राहत की सांस ली, रिटर्निंग आफिसर श्रुति वत्स सहित तहसीलदार गजा विनोद तिवारी व पुलिस प्रशासन की टीम शांति पूर्ण मतदान व सुरक्षा व्यवस्था में लगे रहे,
