माणा एवलांच हादसा : 8 श्रमिकों की मौत, 46 बचाये गये : रेस्क्यू ऑपरेशन संपन्न
-प्रकाश कपरुवाण की रिपोर्ट –
जोशीमठ, 2 मार्च। माणा के निकट हुए हिमस्खलन हादसे का रेस्क्यू ऑपरेशन आज रविवार को 4 और शवों की बरामदगी के साथ ही समाप्त हो गया है। इस हादसे में 4 श्रमिकों के शव शनिवार को बरामद कर लिए गये थे। शेष बचे 4 शव आज रविवार को बर्फ के मलबे से बरामद कर लिए गये। मृतकों की संख्या बताने में संकोच को लेकर आम जनता द्वारा हैरानी प्रकट की जा रही है। शेष सभी श्रमिक अस्पताल में सुरक्षित बताये जा रहे हैं । मृतकों के शव उनके घर भेजनें की व्यवस्था की जा रही है।
राज्य आपातकालीन परिचालन से जारी बुलेटिन में आज अवलांच हादसे में मृतकों का खुलासा हो गया। इससे पहले 50 श्रमिकों को सुरक्षित रेस्क्यू किये जाने का दावा शनिवार को किया गया था। जबकि आज जारी विग्यप्ति के अनुसार 4 शव कल ही बरामद कर लिए गये थे और अब वास्तव में केवल 46 श्रमिक सुरक्षित हैं ।
आपात कालीन परिचालन केंद्र के बुलेटिन के अनुसार 28 फरबरी को प्रातः 8.30 बजे के करीब माणा गेट के निकट BRO के मजदूर कार्य कर रहे थे , इसी दौरान उन पर ऊपर से विशाल हिमखंड आ गिरा, जिसमें सभी मजदूर दब गये। पूर्व में वहां श्रमिकों की संख्या 55 बताई गयी थी। लेकिन बाद में पता चला कि एक श्रमिक बिना बताये छुट्टी चला गया। इस प्रकार वहां केवल 54 ही श्रमिक थे जीने से 46 सुरक्षित रेस्क्यू कर लिए गये।
रेस्क्यू किये गये 44 श्रमिकों को जोशीमठ स्थित सेना अस्पताल में इलाज चल रहा है जबकि दो गंभीर घायलों को AIMS ऋषिकेश भर्ती किया गया है।
गौरतलब है कि इस हादसे में दबे श्रमिकों की संख्या पहले 57 बताई गयी और फिर 55 बताई गईं । मृतकों की सही संख्या का खुलासा आज रविवार को किया गया।