हंस फाउंडेशन के निशुल्क नेत्र शिविर में 90 लोगों ने कराई जांच
गजा, (टिहरी), 21 मार्च (उनियाल)। हंस फाउंडेशन के सतपुली स्थित अस्पताल ने गत दिवस नकोट मखलोगी बाजार स्थित पंचायत घर में निशुल्क नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया जिसमें निकटवर्ती गांवों के 90 लोगों ने अपने आंखों की जांच कराई।
हंस फाउंडेशन सतपुली अस्पताल से आये डा. भूपेन्द्र रावत ने बताया कि 90 लोगों ने शिविर में पंजीकरण कराया है। कोआर्डिनेटर संतोष कुमार ने बताया कि आंखों की बीमारियों से बचाव की जानकारी भी दी गई। शिविर में आये लोगों की जांच के बाद 24 लोगों को ऑपरेेेशन कराने की सलाह दी गई है। ऑपरेेेशन कराने वाले महिला और पुरुषों को आगामी 25 मार्च को हास्पिटल का वाहन नकोट मखलोगी से सतपुली से लिए निशुल्क ले जायेगा और ऑपरेेेशन कराने के बाद नकोट बाजार तक लायेगा।
सहयोग करने वाले विक्रम सिंह रावत व कुलदीप सिंह मखलोगा ने बताया कि सभी सुविधाएं निशुल्क हैं । 76 लोगों को दवाई व चश्मा वितरण किया गया है।
नकोट की प्रधान/प्रशासक श्रीमती विनिता मखलोगा ने हंस फाउंडेशन सतपुली अस्पताल के माता मंगला व भोले जी महाराज का आभार व्यक्त किया है।