गौचर में स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया

गौचर, 16 अगस्त (गुसाईं)। क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों व प्रभातफेरी के साथ धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित भी किया गया।
गौचर क्षेत्र के व्यापारियों ने संघ के अध्यक्ष राकेश लिंगवाल के नेतृत्व में रामलीला मैदान में झंडारोहण कर आजादी के वीर सपूतों को याद किया।
जन कल्याण लोक सेवा आयोग ने भी समिति के अध्यक्ष सुनील पंवार के नेतृत्व में कार्यालय में झंडारोहण कर स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया तथा मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया।

केंद्रीय विद्यालय में भी स्वतंत्रता दिवस समारोह रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संदीप त्यागी ने ध्वजारोहण किया।
रानीगढ़ गौरव सैनिक संगठन के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों ने मुख्य बाजार में रैली निकालने के उपरांत कार्यालय प्रांगण में ध्वजारोहण कर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर संगठन के अध्यक्ष वीरपाल सिंह नेगी ने ध्वज फहराया।
इसी प्रकार भारत-तिब्बत सीमा पुलिस बल की 8वीं वाहिनी में भी स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। यहां वाहिनी के सेनानी वीरेन्द्र रावत ने झंडारोहण कर सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
