देहरादून, 15 दिसंबर । उत्तराखण्ड उच्च न्यायालय, नैनीताल, की संस्तुति के आधार पर सचिव, विधायी एवं संसदीय कार्य, श्री शहन्शाह मुहम्मद दिलबर दानिश, को उत्तराखण्ड शासन में प्रमुख सचिव विधायी एवं संसदीय कार्य, बना दिया गया है।
श्री शहन्शाह मुहम्मद दिलबर दानिश, उच्चतर न्यायिक सेवा, के अधिकारी हैं।