आपदा/दुर्घटना

गौचर के निकट जखेड़ भूस्खलन से नौ घंटे बंद रहा बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग

 

गौचर, 19 अगस्त (गुसाईं)। जिला चमोली के प्रवेश द्वार कमेड़ा का जखेड़ भूस्खलन क्षेत्र कई वर्षों से प्रशासन के लिए नासूर बना हुआ है। देर रात हुई मूसलाधार बारिश के चलते इस स्थान पर राष्ट्रीय राजमार्ग नौ घंटे से अधिक समय तक बंद रहा, जिससे जनपद में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ठप पड़ गई।

पिछले लंबे समय से कमेड़ा स्थित जखेड़ गधेरा का भूस्खलन शासन-प्रशासन की बड़ी चुनौती बना हुआ है। एनएचआईडीसीएल द्वारा लगातार ट्रीटमेंट कार्य किए जाने के बावजूद यह क्षेत्र काबू में नहीं आ पा रहा है। बारिश के मौसम में यहां मलवा आना आम बात हो गई है। पुलिस को कई बार रात में यातायात रोकना पड़ता है।

जानकारी के अनुसार, रात को भूस्खलन के कारण मार्ग अवरुद्ध हो गया और सुबह अखबार की गाड़ियां जब यहां पहुंचीं तो उन्हें भी रुकना पड़ा। मार्ग को दिन में करीब एक बजे के आसपास खोला जा सका।

इसी प्रकार कमेड़ा पेट्रोल पंप के पास भी स्थिति गंभीर बनी हुई है। यहां लगभग पांच सौ मीटर सड़क धंसने से वाहनों की आवाजाही बुरी तरह प्रभावित हो रही है, जिससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!