भराड़ीसैण विधानसभा में पहले ही दिन भारी हंगामा, तोड़फोड़

भराड़ीसैण, 19 अगस्त ( एमएस गुसाईं) । उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी में आज मंगलवार से शुरू हुए मानसून सत्र के पहले ही दिन पंचायत चुनावों में धाधली, अपहरण और गोलिकाण्ड के विरोध में कांग्रेस के सदसस्यों ने भारी हंगामा किया। तोड़फोड़ और इस घोर अराजक स्थिति के चलते बिधानसभा अध्यक्ष ने अपराह्न 3 बजे तक के लिए विधानसभा की कार्यवाही स्थगित कर दी ।
प्राप्त विवरण के अनुसार असजद पूर्वाहन 11 बजे जैसे ही बन्दे मातरम के बाद सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होनी थी कांग्रेस के सदस्य नैनीताल मे जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव के दौरान मतदाताओं के अपहरण और प्रतिपक्ष के नेता और कांग्रेस विधायकों के साथ अभद्र व्यवहार के विरोध और नैनीताल की डीएम तथा एसएसपी के तबादले की मांग को लेकर नारेबाजी करते हुए वेल में आ गये। विपक्षी सदस्यों ने सदन के रिपोर्टरों की टेबल पलट दी ।

स्पीकर के बार बार कहने पर भी जब विपक्सजी सदस्यों का हंगामा बंद नहीं हुआ तो स्पीकर ने अपराह्न 3 बजे तक सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी।
