भराड़ीसैंण में धामी सरकार ने पेश किया 5315 करोड़ का अनुपूरक बजट
भराड़ीसैंण, 19 अगस्त (एम एस गुसाईं) । उत्तराखंड की ग्रीष्म कालीन राजधानी में मंगलवार को शुरू हुए मानसून सत्र के पहले ही दिन विपक्षी कांग्रेस के भारी हंगामे के बावजूद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 2025-26 का अनुपूरक बजट सदन के पटल पर रखा। इस अनुपूरक बजट का आकार लगभग 5315.39 करोड़ रुपये है। इसमें 2152.37 करोड़ रुपये राजस्व मद में तथा 3163.02 करोड़ रुपये पूंजीगत मद में रखे गए हैं।
अनुपूरक बजट में केंद्र पोषित योजनाओं के तहत 1689.13 करोड़ रुपये और बाह्य सहायता प्राप्त योजनाओं के अंतर्गत 215.00 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है।
महत्वपूर्ण प्रावधान
आपदा प्रबंधन: जोशीमठ व अन्य आपदा प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं पुनर्वास के लिए 263.91 करोड़ रुपये तथा आपदा से प्रभावित भवनों की पुनर्निर्माण/पुनर्निर्मिति हेतु 13 करोड़ रुपये।
कुम्भ 2027 की तैयारियां: हरिद्वार कुंभ मेला हेतु 200 करोड़ रुपये का प्रावधान।
लवली प्रोजेक्ट्स : हरिद्वार कुंभ क्षेत्र के विस्तारीकरण हेतु 188.55 करोड़ रुपये।
लोक निर्माण विभाग: चालू कार्यों हेतु 90 करोड़ रुपये।
पेयजल विभाग: केएफडब्ल्यू परियोजनाओं हेतु 90 करोड़ रुपये।
अटल नवीनीकरण एवं शहरी परिवर्तन मिशन (AMRUT): 48 करोड़ रुपये।
शहरी विकास: ऋषिकेश व हरिद्वार को पर्यटन नगरों के रूप में विकसित करने हेतु क्रमशः 50-50 करोड़ रुपये।
पुलिस विभाग: आवासीय भवनों के निर्माण हेतु कुल 60 करोड़ रुपये।
मानसखंड माला मिशन: अवसंरचना सुविधाओं हेतु 15.05 करोड़ रुपये।
अन्य अवसंरचना कार्य: विभिन्न विभागों हेतु 200 करोड़ रुपये।
ऋषिकेश-बिंदाल रोड: एलिवेटेड रोड निर्माण व भूमि अधिग्रहण/यूटिलिटी शिफ्टिंग हेतु 925 करोड़ रुपये।
नंदा देवी राजजात यात्रा: निर्माण कार्य हेतु 40 करोड़ रुपये।
अन्य प्रमुख प्रावधान
- पर्यटन स्थलों के आंतरिक मार्गों के सुदृढ़ीकरण हेतु 25 करोड़ रुपये।
- राष्ट्रीय हिमनद झील विस्फोट बाढ़ (GLOF) एवं जोखिम न्यूनीकरण कार्यक्रम (NLRMP) हेतु 23.66 करोड़ रुपये।
- हिमालयी भूकंप जोखिम मूल्यांकन एवं न्यूनीकरण योजना हेतु 5 करोड़ रुपये।
- अस्पतालों में ट्रॉमा सेंटरों के लिए श्वसन गृहों का निर्माण हेतु 5 करोड़ रुपये।
- विद्युत टैरिफ सब्सिडी हेतु 125 करोड़ रुपये।
- प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) 114.17 करोड़ रुपये।
- प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर मिशन (PM-ABHIM) हेतु 25.55 करोड़ रुपये।
- प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के फेज 1 और फेज 2 के लंबित कार्यों हेतु 40 करोड़ रुपये।
बजट पर सरकार का फोकस
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि अनुपूरक बजट राज्य के समग्र विकास, आपदा प्रबंधन, पर्यटन, स्वास्थ्य, सड़क, जल और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं को मजबूत करने पर केंद्रित है। इसमें विशेष रूप से आपदा प्रभावित क्षेत्रों के पुनर्वास, हरिद्वार कुंभ मेला 2027 की तैयारियों, पुलिस विभाग की आवासीय जरूरतों, तथा ऋषिकेश-बिंदल रोड जैसे बड़े बुनियादी ढांचागत प्रोजेक्ट्स को प्राथमिकता दी गई है।
