पौड़ी जिले के तलसारी में युवक ने गोली मारकर दी जान
कोटद्वार, 21 अगस्त (राजेन्द्र शिवाली)। जनपद पौड़ी के ब्लॉक तलसारी गांव में 32 वर्षीय युवक जितेन्द्र कुमार ने बुधवार तड़के लगभग चार बजे खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी सुबह करीब नौ बजे कोतवाली पौड़ी को मिली।
सूचना मिलते ही कोतवाली पौड़ी पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया। फॉरेंसिक यूनिट को भी मौके पर बुलाया गया, जिसने आवश्यक साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने पंचनामा व अन्य वैधानिक कार्यवाही पूरी कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
कोतवाली पौड़ी में मुकदमा दर्ज कर पुलिस व फॉरेंसिक टीम द्वारा घटना की गंभीरता से जांच की जा रही है। सभी तथ्यों और साक्ष्यों को जुटाया जा रहा है। पुलिस ने घटना से जुड़े एक व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।
