उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के तत्वावधान में नागनाथ पोखरी कॉलेज में कार्यशाला आयोजित
“शिक्षा आपके द्वार – सुगम से दुर्गम तक” विषय पर आधारित आयोजन
पोखरी, 22 अगस्त ( राणा) । उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा “शिक्षा आपके द्वार – सुगम से दुर्गम तक” विषय के अंतर्गत उच्च शिक्षा के प्रचार-प्रसार हेतु राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नागनाथ पोखरी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया।
कार्यशाला का उद्देश्य दुर्गम क्षेत्रों में उच्च शिक्षा की पहुंच को सरल और सुलभ बनाना था। कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विकास जोशी ने छात्रों को विश्वविद्यालय की वेबसाइट, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, प्रवेश प्रणाली, ऑनलाइन कक्षाएं, ई-पुस्तकें और डिजिटल संसाधनों के माध्यम से अध्ययन की सुविधाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
इसके अतिरिक्त, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ऋतम्बरा नैनवाल ने उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय द्वारा संचालित विभिन्न संकायों, पाठ्यक्रमों, उनमें प्रवेश हेतु निर्धारित योग्यताओं एवं शिक्षा व्यवस्था के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की।
महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. संजीव कुमार जुयाल ने कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि दूरस्थ शिक्षा समय और स्थान की सीमाओं को तोड़ते हुए छात्रों को स्व-अध्ययन की प्रवृत्ति विकसित करने का अवसर प्रदान करती है। यह शिक्षा का एक लचीला माध्यम है, जिसमें विविध पाठ्यक्रमों में प्रवेश की सुविधा उपलब्ध होती है।
कार्यशाला का संचालन महाविद्यालय में उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के संयोजक डॉ. रामानंद द्वारा किया गया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ. नंद किशोर चमोला, डॉ. आयुष बर्त्वाल, डॉ. प्रवीण मैठानी, डॉ. शशि चौहान, नवनीत सती सहित सभी प्राध्यापक, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
