क्षेत्रीय समाचार

एडीएम ने किया गोला नदी तटबंध व स्टेडियम भूमि क्षति का निरीक्षण, कार्य में तेजी के निर्देश

हल्द्वानी, 24 अगस्त। अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी ने अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम हल्द्वानी के पास गोला नदी के तटबंध क्षति स्थल का स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान सिंचाई खंड हल्द्वानी द्वारा संचालित बाढ़ नियंत्रण एवं तटबंध सुरक्षा कार्यों की प्रगति का भी जायजा लिया गया।

गौरतलब है कि वर्ष 2024 के मानसून में गोला नदी के तेज उफान से स्टेडियम के समीप का तटबंध पूरी तरह बह गया था। इस क्षति के बाद सिंचाई विभाग द्वारा किए गए सुधारात्मक कार्य भी नदी के प्रचंड बहाव से नष्ट हो गए थे, जिसके कारण संबंधित कार्य का भुगतान विभाग को नहीं हो पाया था।

सिंचाई खंड हल्द्वानी ने क्षति की पुनः डीपीआर शासन को प्रेषित की, जिसके अनुमोदन के बाद करीब 36 करोड़ रुपये की लागत से नए तटबंध निर्माण और बाढ़ नियंत्रण कार्य किए जा रहे हैं। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड को कार्य में तेजी लाने और इसे समयबद्ध तरीके से पूरा कराने के निर्देश दिए, ताकि स्टेडियम मैदान के पुनर्निर्माण का मार्ग प्रशस्त हो सके। साथ ही, मानसून सत्र के दौरान हुई समस्त क्षति का आकलन कर विस्तृत अभिलेख प्रस्तुत करने के भी आदेश दिए गए।

निरीक्षण में अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड हल्द्वानी दिनेश सिंह रावत, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग प्रत्यूष कुमार सहित विभागीय अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि जिलाधिकारी द्वारा इस मामले में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में जांच समिति गठित की गई है, जिसके तहत यह निरीक्षण किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!