Front Pageआपदा/दुर्घटना

सीएम धामी पहुंचे आपदाग्रस्त थराली, बंटवाई 40 .35 लाख राहत राशि, पीड़ितों ने रास्ता भी रोका

हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 24 अगस्त। आपदाग्रस्त थराली का मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दौरा कर नुकसान का जायजा लिया। सीएम ने पीड़ितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन देते हुए संकट की इस घड़ी में धैर्य बनाए रखने की अपील की।

रविवार को सीएम का हैलीकॉप्टर तय समय 11.45 बजें कुलसारी हेलीपैड पर पहुंचा और उसके बाद उन्होंने थराली विधायक भूपाल राम टम्टा, जिलाधिकारी संदीप तिवारी, पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार, थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट,देवाल प्रमुख तेजपाल सिंह रावत, नारायणबगड़ प्रमुख गणेश चंदोला के साथ कुलसारी के राहत कैंप का निरीक्षण कर आपदा पीड़ितों का दुःख दर्द जान कर उनके आशू पोंछते हुए पुडितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। जिलाधिकारी ने सीएम को बताया कि कुलसारी राहत कैंप में 28 आपदा पीड़ितों को रखा गया हैं।

पीड़ितों को हरसंभव सहायता उपलब्ध कराई जा रही हैं।उसके बाद मुख्यमंत्री का काफिला कुलसारी से आपदाग्रस्त नगर पंचायत थराली में पहुंचा। जहां पर उन्होंने थराली -देवाल-वांण मोटर जहां पर उन्होंने देवाल तिराहे से लेकर शिव मंदिर तक सड़कों के टूटने का जायजा लेते हुए नागरिकों को भरोसा दिलाया कि जल्द ही सड़क को यातायात के लिए खोल दिया जाएगा।इसी दौरान सीएम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के समीप नगर पंचायत के वार्ड नंबर 3 थराली जहां पर पहाड़ी से हुएं भूस्खलन के कारण काफी नुकसान हुआ हैं का निरीक्षण कर अधिकारियों को पीड़ितों की हरसंभव मदद के निर्देश दिए।

——–
अपनी बात को सीएम के सामने रखने के लिए आपदा पीड़ितों ने करीब 5 मिनट तक सीएम के काफीलें को रोक दिया ।दरअसल जब आपदाग्रस्त थराली नगर का निरीक्षण कर सीएम वापस कुलसारी स्थिति हैलीपेड के लिए जाने के लिए लुवर बाजार के थराली -देवाल-वांण मोटर सड़क अपने वाहन में बैठें तो कई आपदा पीड़ित महिलाएं एवं अन्य लोग सीएम काफिले के आगे खड़े हो गये और कुछ महिलाएं वाहन के आगे बैठ गई। उसके बाद सीएस धामी अपने वाहन से उतरे और पीड़ितों से वार्ता करने के साथ ही उन्हें समझाते, बुझाते रहें। किंतु जब पीड़ित बात सुनने को तैयार नही हुए तों सीएम के सुरक्षाकर्मीयों ने सीएम को अपने घेरे में लेकर पिंडर नदी के ऊपर बनें पुल से पैदल लेकर आगे बढ़ें और मस्जिद मार्केट से एक दूसरे वाहन में बिठा कर सीएम का काफिला कुलसारी हेलीपैड रवाना करवाया।
———
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदाग्रस्त चेपड़ो, सबगड़ा,सोल डुंग्री,देवाल ब्लाक का हवाई सर्वेक्षण कर नुकसान का जायजा लिया। थराली नगर क्षेत्र में नुकसान का जायजा लेने के बाद कुलसारी हेलीपैड से उनके हैलीकॉप्टर ने नीची उड़न भरते हुए थराली के केदारबगड़,राड़ीबगड़ सौगांव,चेपड़ो,देवाल और उसके बाद सोल डुंग्री क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा लिया।
——
कुलसारी राहत कैंप में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 40 लाख 35000 हजार के 7 चैक आपदा पीड़ितों को प्रदान करते हुए सीएम ने पीड़ितों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार पीड़ितों के साथ हैं। थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने बताया कि सबगड़ा निवासी नरेंद्र सिंह पुत्र को उमराव सिंह को 10 लाख 5 हजार का चैक सौंपा गया। नरेंद्र की 20 वर्षीय युवती कविता की मकान टूटने से दर्दनाक मौत हो गई थी नियमानुसार इस पर उन्हें 5 लाख एवं मकान क्षतिग्रस्त होने पर 5 लाख 5 हजार का चैक सौंपा गया। जबकि थराली के खीमानंद देवराड़ी पुत्र अनुसुया प्रसाद,जय सिंह पुत्र माधो सिंह, बलवीर सिंह पुत्र विजय सिंह, भुपेंद्र सिंह पुत्र यशपाल सिंह एवं दीपक रावत पुत्र राम सिंह को 5 लाख 5 हजार की दर से 30 लाख 30 हजार के 6 चैक वितरित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!