गौचर में बड़ा हादसा टला, सीमेंट टैंकर पलटने से मची अफरातफरी

गौचर, 24 अगस्त (गुसाईं)। सोमवार को गौचर में उस समय बड़ा हादसा होने से टल गया जब सीमेंट से भरा एक भारी-भरकम टैंकर गौचर पुलिस चौकी के समीप तीव्र मोड़ पर सड़क पर पलट गया।
जानकारी के अनुसार यह टैंकर गौचर में रेल लाइन निर्माण का कार्य कर रही मेघा कंपनी से सीमेंट खाली कर लौट रहा था। तीव्र मोड़ पर अचानक संतुलन बिगड़ने से टैंकर सड़क पर पलट गया। हादसे में एक कार और दो बाइक टैंकर के नीचे दब गईं। गनीमत रही कि टैंकर सड़क से नीचे नहीं गिरा, क्योंकि नीचे का इलाका घनी आबादी वाला है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक शराब के नशे में था। घटना के बाद चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
