नैनीताल जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, 25 अगस्त को सभी स्कूल-कॉलेज बंद रहेंगे
नैनीताल, 24 अगस्त। मौसम विभाग की चेतावनी को देखते हुए नैनीताल जिले में 25 अगस्त को सभी सरकारी, गैर-सरकारी, सहायता प्राप्त विद्यालयों, निजी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों और शैक्षणिक संस्थानों में एक दिन का अवकाश घोषित किया गया है।
भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 24 अगस्त को दोपहर 1:30 बजे जारी पूर्वानुमान में 25 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई गई है। इसके चलते नैनीताल जिले को ‘ऑरेंज अलर्ट’ पर रखा गया है। जिलाधिकारी नैनीताल ने मौसम विभाग की चेतावनी के मद्देनज़र सतर्कता बरतते हुए आदेश जारी कर 25 अगस्त को सभी कक्षा 1 से 12 तक के स्कूलों, मदरसों और अन्य शैक्षणिक संस्थानों को बंद रखने का निर्णय लिया है।
जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि लगातार हो रही वर्षा से आपदा की स्थिति बन सकती है। लोगों को नदी-नालों से दूर रहने और सतर्क रहने की सलाह दी गई है। छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए स्कूल-कॉलेज बंद किए गए हैं।
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने संबंधित सभी अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्क रहें और आवश्यक एहतियाती कदम उठाएं। आदेश की प्रति सचिव आपदा प्रबंधन विभाग, आयुक्त कुमाऊं मंडल, पुलिस अधीक्षक, मुख्य विकास अधिकारी, मुख्य शिक्षा अधिकारी, नगर मजिस्ट्रेट, नगर आयुक्त सहित सभी संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित की गई है।
