पिंडर घाटी में आज और कल बन्द रहेंगे स्कूल
थराली, 25 अगस्त (बिष्ट)। आपदाग्रस्त पिंडर घाटी के तीनों विकास खंडों थराली,देवाल एवं नारायणबगड़ के खंड शिक्षा अधिकारियों को थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने 25 एवं 26 अगस्त को आपदा की बेहद गंभीर स्थिति को देखते हुए एवं स्कूली बच्चों की सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तीनों ब्लाकों के समस्त शासकीय, अर्धशासकीय, प्राइवेट विद्यालयों के अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित करने के निर्देश जारी किए हैं।
