Uncategorized

चमोली के एडीएम पहुंचे आपदाग्रस्त चेपडों, हर संभव मदद का दिलाया भरोसा

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली, 25 अगस्त।चमोली जिले के अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश ने सोमवार को आपदाग्रस्त थराली एवं चेपड़ो क्षेत्र का दौरा पीड़ितों का हालचाल जानने के साथ ही हरसंभव मदद का भरोसा दिलाते हुए कहा कि संकट की इस घड़ी में शासन, प्रशासन पूरी तरह से पीड़ितों के साथ खड़ा है।

निरीक्षण के दौरान एडीएम विवेक प्रकाश ने पहले नगर पंचायत थराली में हुएं नुकसान का जायजा लिया उसके बाद वे आपदा से सबसे अधिक प्रभावित चेपड़ो गयें इस दौरान उन्होंने चेपड़ो में आपदा प्रभावित परिवारों से भेंट कर उनका हाल जाना और उनके दुःख को साझने के साथ ही पीड़ितों को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया।

इस मौके पर एडीएम ने कहा कि अभी बरसात का सीजन चल रहा है ऐसे में प्रत्येक नागरिक को अपनी एवं अपने पराजनो को किसी भी नुकसान से बचाने के लिए पूरी सतर्कता बरतने की आवश्यकता हैं। उन्होंने कहा कि मौसम विभाग के अलर्ट पर भी नागरिकों को जरूर ध्यान देना चाहिए। अलर्ट मिलने पर असुरक्षित जगहों पर रहने वाले नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर जाना चाहिए। बताया कि प्रशासन ने आपदा राहत केंद्र बनाए हैं लोग वहां जा कर सुरक्षित रह सके हैं। एडीएम ने बताया कि पिंडर घाटी की बंद सड़कों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर चल रहा हैं, मौसम अनुकूल रहा तों सभी सड़कों को जल्द ही यातायात के लिए खोल दिया जाएगा। इसके अलावा क्षतिग्रस्त पेयजल, बिजली की लाइनों की मरम्मत का भी तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने तहसील प्रशासन से भी जरूरी जानकारी लेते हुए राहत शिविरों का भी निरीक्षण किया। उनके साथ पोखरी के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद भी मौजूद थें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!