Front Pageआपदा/दुर्घटना

आपदाग्रस्त थराली में फिर आफत, तहसील कर्मचारी जान बचाकर भागे, देखिये वीडियो !

—हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-

थराली, 26 अगस्त। पिछले तीन दिनों से आपदा से जूझ रहे थराली तहसील क्षेत्र में रविवार को फिर संकट के हालात बन गए। अचानक बिना बारिश के ही राड़ीबगड़ स्थित उपजिलाधिकारी कार्यालय और न्यायालय भवन के पीछे भूस्खलन शुरू हो गया। देखते ही देखते भारी मात्रा में मलवा भवन की ओर खिसकने लगा, जिससे तहसील परिसर में अफरातफरी मच गई।

नगर पंचायत थराली और ग्राम पंचायत चेपड़ो पहले से ही आपदा की मार झेल रहे हैं। प्रशासन लगातार बचाव और राहत कार्यों में जुटा है। लेकिन रविवार दोपहर करीब एक बजे के आसपास अचानक उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट के कार्यालय के पीछे भूस्खलन शुरू होते ही तहसील कर्मचारी हड़बड़ा गए। आनन-फानन में उन्होंने दफ्तर में रखे कंप्यूटर, लैपटॉप, अन्य उपकरण और जरूरी दस्तावेजों को समेटकर सुरक्षित भवन में पहुंचाना शुरू किया। इस दौरान की भागमभाग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

फिलहाल उपजिलाधिकारी कार्यालय और न्यायालय भवन सुरक्षित बताए गए हैं, लेकिन लगातार भूस्खलन की आशंका ने कर्मचारियों और स्थानीय लोगों की चिंता बढ़ा दी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि तीन दिन से हो रही बारिश ने जमीन को कमजोर कर दिया है और अब बिना बरसात भी पहाड़ दरक रहे हैं।

राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें प्रभावित क्षेत्रों में लगातार निगरानी कर रही हैं। इसके साथ ही चेपड़ो और आसपास के गांवों में भी राहत और पुनर्वास कार्य जारी हैं। विशेषज्ञों का मानना है कि लगातार हो रहे भूस्खलन ने इस इलाके को अति संवेदनशील घोषित करने की आवश्यकता पैदा कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!