आपदा/दुर्घटना

डीएम तिवारी और एसपी पंवार ने थराली आपदा प्रभावित क्षेत्र का लिया जायजा

 

 

पीड़ितों को दिया भरोसा, प्रशासन हर पल उनके साथ

गोपेश्वर, 26 अगस्त (एम एस गुसाईं) । जिलाधिकारी संदीप तिवारी एवं पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने मंगलवार को आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर पीड़ितों को हिम्मत दिलाई और भरोसा दिया कि प्रशासन संकट की इस घड़ी में पूरी मुस्तैदी के साथ उनके साथ खड़ा है। थराली क्षेत्र में भूस्खलन प्रभावित स्थलों डीएम और एसपी ने संयुक्त निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने राडीबगड़ एवं कोटदीप हॉस्पिटल मुहल्ला क्षेत्र का जायजा लिया। यहाँ पहाड़ के बड़े हिस्से में दरारें आने तथा चट्टानों के अटके होने की स्थिति पर उन्होंने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इसके निस्तारण हेतु तकनीकी राय आवश्यक है। इसके लिए सिंचाई विभाग, भूवैज्ञानिक एवं कार्यदायी संस्थाओं पीएमजीएसवाई और लोक निर्माण विभाग को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। ताकि वास्तविक स्थिति का सही आकलन कर आगे की कार्यवाही की जा सके।

जिलाधिकारी ने थराली- डूंगरी पक्की सड़क पर आई दरारों का निरीक्षण किया। उन्होंने आपदा से क्षतिग्रस्त मकानों का भी जायजा लिया और तहसील स्तर के अधिकारियों को नुकसान का विस्तृत आकलन कर रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी को बताया कि आपदा के कारण उन्हें पानी और बिजली की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस पर जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत को जल संस्थान के जेई के साथ समन्वय कर तत्काल जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने ऊपर पहाड़ी पर लटके बड़े पत्थरों की स्थिति का भी अवलोकन किया, जिनके गिरने का खतरा बना हुआ है। उन्होंने नीचे मकानों में रह रहे लोगों से सुरक्षित स्थान अथवा राहत केंद्रों में शिफ्ट होने की अपील की। साथ ही निर्देश दिए कि बारिश होने की स्थिति में पुलिस प्रशासन मौके पर बैरिकेडिंग कर यातायात को तत्काल रोक दे, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके।

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अस्पताल का भी भ्रमण किया और वहां तैनात चिकित्सकों को सक्रियता एवं तत्परता से कार्य करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आपदा की इस स्थिति में प्रशासन प्रभावित लोगों की हर संभव मदद के लिए प्रतिबद्ध है।

इस दौरान अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, परियोजना निदेशक आनंद सिंह भाकुनी, मुख्य चिकित्साधिकारी अभिषेक गुप्ता, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!