आपदा/दुर्घटना

नैनीताल: मल्लीताल के मोहनको चौक में भीषण आग, कई जिलों से बुलाई गई दमकल टीमें, जनहानि नहीं

नैनीताल, 28 अगस्त। गत बुधवार की रात्रि मल्लीताल स्थित मोहनको चौक में बुधवार रात करीब 10:04 बजे एक पुराने लकड़ी के मकान में भीषण आग लग गई। घटना घनी आबादी वाले बाजार क्षेत्र की होने से हालात गंभीर हो गए। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट से लगी बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही जिला आपदा परिचालन केंद्र नैनीताल ने फायर ब्रिगेड, जल संस्थान, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीमें मौके पर भेजीं। रात होने के कारण राहत-बचाव कार्य में दिक्कतें आईं और लकड़ी के पुराने भवन में आग तेजी से फैलने लगी।

जिलों से मंगाए दमकल वाहन, सेना और वायुसेना की भी मदद

घटना की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी वंदना सिंह के निर्देश पर हल्द्वानी, रामनगर, भीमताल, अल्मोड़ा, रानीखेत, सितारगंज और रुद्रपुर से अतिरिक्त दमकल वाहन व पानी के टैंकर मंगाए गए। साथ ही सेना और वायुसेना की दमकल टीमों को भी राहत कार्य के लिए तैनात किया गया।

मौके पर वरिष्ठ अधिकारी मौजूद

अपर जिलाधिकारी शैलेंद्र सिंह नेगी, उप जिलाधिकारी नवाजिश खालिक, पुलिस अधीक्षक डॉ. जगदीश चंद्र, कोतवाल हेम चंद्र पंत सहित कई वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। विधायक सरिता आर्य, कुमाऊं मंडल की पुलिस महानिरीक्षक रिद्धिम अग्रवाल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा भी घटनास्थल पर मौजूद रहे।

आग पर काबू, जनहानि नहीं

लगभग दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रात करीब 12:00 बजे तक आग पर काबू पा लिया गया। फिलहाल किसी जनहानि की सूचना नहीं है। धुआं कम होने के बाद एनडीआरएफ की टीमों के साथ मकानों की तलाशी और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!