Front Pageआपदा/दुर्घटना

मौपाटा त्रासदी : दम्पति के शव मलबे से निकाले, कई मवेशी और 60 बकरियां अब भी दफ़न

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट –
थराली। बीती रात एक बार फिर से पिंडर घाटी में भारी बारिश एवं बादल फटने से भारी तबाही हुई है। बादल फटने के कारण विकासखंड देवाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोपाटा में आये पानी के जलजले में पति-पत्नी की दर्दनाक मौत हो गई हैं, जबकि गौशाला में  गाय,बैल सहित 60 बकरियों के दबने की सूचना मिल रही हैं।


22 अगस्त को तहसील थराली के अंतर्गत थराली चेपड़ो, सबगड़ा सहित कई अन्य गांवों में भारी नुकसान हुआ था। सबगड़ा में जहां एक 20 वर्षीय युवती की मकान में दबने से दर्दनाक मौत हो गई थी। वही चेपड़ो गांव से एक बुजुर्ग लापता हैं।जिन का अब तक पता नही चल पाया है।

थराली आपदा को एक सप्ताह भी नही बीता था कि विकास खंड देवाल के मोपाटा में बादल फट गया। बादल फटने के कारण के बाद आए सैलाब में पति-पत्नी दब कर मौत हो गई हैं। जबकि एक अन्य दाम्पत्य घायल हो गए हैं।

बताया जा रहा है कि मृतक दाम्पत्य एवं घायल दाम्पत्य के घरों से ऊपर करीब 250 मीटर की ऊंचाई पर स्थित पहाड़ी पर रात करीब एक बजें भारी बारिश के साथ ही अचानक बदल फटने के कारण पानी एवं मलबें का सैलाब इन घरों में आ घुसा जिसकी चपेट में आने से दो की मौत और दो घायल हो गए। जबकि दो मकाने व गौशाला ध्वस्त हो गई हैं।

—————-

मलबे में दफ़न हुए पति – पत्नी

थराली के उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट ने बताया कि रात के करीब 12.15 बजें मोपाटा में बादल फटने से आएं सैलाब की चपेट में आने से 60 वर्षीय तारा सिंह खाती पुत्र भवान सिंह एवं 55 वर्षीय कमला देवी पत्नी तारा सिंह जल सैलाब मलबें में दफन हो गये हैं।

इसके अलावा विक्रम सिंह खाती एवं उनकी पत्नी दुर्गा देवी घायल हो गए हैं। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों, ग्रामीणों के सहयोग से दोनों मृतकों के शवों को कड़ी मशक्कत के बाद मलबे से बहार निकाला गया।इसके अलावा गौशाला में बंधी तारा सिंह के की मवेशियों की दबने एवं बह कर मौत हो गई हैं।

एसडीएम ने बताया कि देवाल से राजस्व उपनिरीक्षक योगी कुंवर के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम तड़के मोटापा पहुंच गयी जबकि थराली से तहसीलदार अक्षय पंकज के नेतृत्व में डीडीआरएफ की टीम व थराली थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं देवाल चौकी प्रभारी सत्येंद्र बुटोला के नेतृत्व में पुलिस टीम मोपाटा गांव पहुंची जहां पर बचाव एवं राहत कार्य शुरू किया गया।

बताया कि चिकित्सकों की टीम ने गांव में जा कर घायलों का उपचार करने के साथ ही गांव में ही मृतकों का पोस्टमार्टम कर शवों को परिजनों को सौंप दिया गया हैं।
———–
मोपाटा में बादल फटने के कारण एक दाम्पत्य की दर्दनाक मौत पर थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार को दुःख की इस घड़ी को सहने की क्षमता देने की भगवान से प्रार्थना की विधायक ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में सरकार पीड़ित परिवार के साथ हैं, उन्होंने कहा आपदा में घायलों का उचित उपचार किया जाएगा।मोपाटा में बादल फटने की सूचना पर देवाल के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत, जेष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया, डीएवी देहरादून के पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट, सीएम कोर्डिनेटर दलवी दानू,माइकल मेहरा,धरमेंद्र बिष्ट,क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रदीप दानू, पूर्व जेष्ठ प्रमुख हरेंद्र कोटेड़ी,आदि के नेतृत्व में कई लोग सुबह ही देवाल से गांव में पहुंच कर बचाव एवं राहत का कार्य शुरू किया गया। जबकि सवाड़ वार्ड के जिला पंचायत सदस्य बलवीर राम,भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, महामंत्री नरेंद्र बागड़ी, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र बिष्ट, गणेश मिश्रा,आलम सिंह बिष्ट आदि ने गांव पहुंच कर शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाया।

———-
मृतक तार सिंह के पुत्र नंदन सिंह खाती ने बताया कि बादल फटने के कारण जहां मकान एवं गौशाला पूरी तरह से बह गया है जिस कारण घर में रखें जैवरात सहित जीवन यापन का पूरा सामान नष्ट हो गया हैं।वही गौशाला में बधी 1 दुधारू भैंस,2 गायें,2 बैल,2। कुत्तें,60 भैंसों की दबने एवं बहने से मौत हो गई हैं। गांव के प्रधान रूप सिंह कुंवर ने बताया कि तेज बारिश के बीच जोरदार आवाज के बादल फटा और दर्दनाक हादसा हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!