आपदा/दुर्घटनाक्षेत्रीय समाचार

गौचर क्षेत्र में मूसलाधार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, सड़कें बंद, ग्रामीणों को भारी दिक्कतें

 


-दिग्पाल गुसाईं की रिपोर्ट-
गौचर, 29 अगस्त। क्षेत्र में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश ने जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त कर दिया है। जगह-जगह सड़क मार्गों के बाधित होने और नदी-नालों के उफान पर होने से लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही इस आफत की बारिश ने क्षेत्र में जनजीवन को ठहराव पर ला दिया है। गुरुवार देर रात हुई तेज बारिश से कमेड़ा के जखेड़ गधेरा और चटवापीपल क्षेत्र में भारी भूस्खलन हुआ, जिससे घंटों यातायात बाधित रहा। इस वजह से छात्र-छात्राएं समय पर स्कूल नहीं पहुंच सके और सरकारी कर्मचारी भी कार्यालयों तक देर से पहुंचे। समाचार लिखे जाने तक क्वींठी-कांडा मोटर मार्ग पूरी तरह से बंद था और यातायात शुरू नहीं हो पाया था।

जानकारी के अनुसार विकासखंड कर्णप्रयाग के सकंड गांव से अपनी उपज लेकर आ रही महिलाओं को उफनते नाले के कारण आधे रास्ते से ही लौटना पड़ा। सकंड गांव के सामाजिक कार्यकर्ता दिगंबर बिष्ट ने बताया कि शुक्रवार सुबह महिलाएं गांव से ककड़ी लेकर बाजार की ओर जा रही थीं, लेकिन उफनते बरसाती नाले की वजह से उन्हें अपना सामान जंगल में ही छोड़कर वापस लौटना पड़ा। उनका कहना है कि आजादी के 78 साल बीतने को हैं, लेकिन सकंड ग्रामवासियों को अभी तक यातायात सुविधाएं तो दूर, ठीक से पैदल चलने के रास्ते भी नसीब नहीं हो पाए हैं।

पालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर 6 में जलभराव की स्थिति बन गई है, जिससे स्थानीय निवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!