Front Pageआपदा/दुर्घटना

उत्तराखंड में आसमानी विपदा जारी : 6 की मौत, 11 लोग लापता, जनजीवन अस्त-व्यस्त

देहरादून/रुद्रप्रयाग/पौड़ी/चमोली/बागेश्वर। लगातार हो रही भारी बारिश और अतिवृष्टि ने उत्तराखंड में तबाही मचा दी है। गढ़वाल से लेकर कुमाऊं तक कई जगहों पर जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया है। अब तक राज्य में 6 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि 11 लोग लापता बताए जा रहे हैं। दर्जनों घर, दुकानें और वाहन मलबे में दब गए हैं। कई छोटे-बड़े मार्ग भी भारी क्षतिग्रस्त हो चुके हैं, जिससे सैकड़ों गांवों का संपर्क कटा हुआ है।

भूस्खलन और सड़कें बंद

बारिश के कारण पहाड़ी जिलों में जगह-जगह भूस्खलन हुआ है। आपदा प्रबंधन विभाग के अनुसार राज्यभर में 316 से अधिक सड़कें मलबा आने से बंद हैं। कई पुलों को नुकसान पहुंचा है, जिससे राहत और बचाव कार्य में मुश्किलें बढ़ गई हैं। चमोली और रुद्रप्रयाग जिलों के कई गांवों तक पहुंचना मुश्किल हो गया है।

रुद्रप्रयाग में भारी तबाही

रुद्रप्रयाग जिले के लवण गांव में मलबा आने से कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। एसडीआरएफ और पुलिस की टीमों को राहत-बचाव कार्य में लगाया गया है। कई गांवों के लोग सुरक्षित स्थानों पर शरण ले रहे हैं।

टिहरी में बादल फटा, थारी देवी मंदिर बंद

टिहरी जिले में बादल फटने से भारी नुकसान की खबर है। सुरक्षा कारणों से प्रसिद्ध थारी देवी मंदिर को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है। प्रशासन ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि मौसम सुधरने तक पहाड़ी क्षेत्रों की यात्रा से बचें।

गोपेश्वर और श्रीनगर में खतरा बढ़ा

गोपेश्वर में बारिश का पानी सड़कों पर फैल गया है और कई वाहन बह गए हैं। श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर बढ़ गया है। आपदा प्रबंधन विभाग ने खतरे को देखते हुए नदी किनारे रहने वाले लोगों को सतर्क कर दिया है।

कई नदियां उफान पर

राज्य की प्रमुख नदियां अलकनंदा, भागीरथी, मंदाकिनी, कोसी और सरयू खतरे के निशान के करीब बह रही हैं। नदी किनारे बसे गांवों को अलर्ट पर रखा गया है।

बिजली उत्पादन प्रभावित, जनजीवन बाधित

भारी बारिश के कारण बिजली उत्पादन केंद्र भी प्रभावित हुए हैं। कई गांवों में बिजली आपूर्ति ठप है। मोबाइल नेटवर्क और इंटरनेट सेवाएं भी प्रभावित हो रही हैं।

सीएम धामी ने समीक्षा की, अलर्ट जारी

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आपदा प्रभावित क्षेत्रों की स्थिति की उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा की। उन्होंने सभी जिलाधिकारियों को राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस की टीमें सक्रिय हैं। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

हिमाचल में भी पांच की मौत

उत्तराखंड के पड़ोसी राज्य हिमाचल प्रदेश में भी अतिवृष्टि से तबाही हुई है। वहां पांच लोगों की मौत की खबर है और कई स्थानों पर सड़कें बंद पड़ी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!