नैनीताल पुलिस कर्मियों के लिए आवास निर्माण हेतु भूमि चयन प्रक्रिया शुरू

हल्द्वानी, 30 अगस्त। अपर जिलाधिकारी नैनीताल शैलेंद्र सिंह नेगी की अध्यक्षता में गठित स्थल चयन समिति ने नैनीताल जिले के विभिन्न पुलिस थानों और पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों के लिए टाइप-2, टाइप-3 और टाइप-4 आवासों के निर्माण हेतु भूमि चयन के प्रस्तावों का निरीक्षण और परीक्षण किया।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि कोतवाली हल्द्वानी, कोतवाली लालकुआं, पुलिस लाइन नैनीताल, कोतवाली रामनगर और थाना कालाढूंगी सहित अन्य स्थानों पर कुल 5322.32 लाख रुपये की लागत से आधुनिक आवासों का निर्माण प्रस्तावित है। इसके लिए समिति द्वारा संबंधित स्थलों का निरीक्षण किया गया है।
समिति शीघ्र ही अपनी विस्तृत रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल के माध्यम से शासन को भेजेगी।
निरीक्षण के दौरान नगर पुलिस अधीक्षक हल्द्वानी प्रकाश चंद्र आर्य, उप जिलाधिकारी हल्द्वानी राहुल शाह, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता प्रत्यूष कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
