अब बीकेटीसी करेगी केदारनाथ धाम स्थित ध्यान गुफा का संचालन
देहरादून, 30 अगस्त (कपरूवाण)। शासन के निर्देश पर केदारनाथ धाम स्थित प्रसिद्ध ध्यान गुफा का संचालन अब बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अधीन होगा। अब तक इस गुफा का प्रबंधन गढ़वाल मंडल विकास निगम (जीएमवीएन) द्वारा किया जा रहा था।
ध्यान गुफा तब देशभर में चर्चित हुई थी जब मई 2019 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केदारनाथ धाम दर्शन यात्रा के दौरान यहां साधना की थी। केदारनाथ मंदिर से लगभग डेढ़ किलोमीटर दूर स्थित इस गुफा को रुद्र ध्यान गुफा भी कहा जाता है। वर्ष 2018 में पर्यटन विभाग ने प्राकृतिक गुफा को नया स्वरूप देकर इसका नाम ध्यान गुफा रखा था।
जीएमवीएन ने 29 अगस्त को बीकेटीसी को गुफा के संचालन हेतु अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी कर दिया है। उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद ने भी समिति को इस निर्णय की जानकारी दे दी है।
गढ़वाल मंडल विकास निगम के महाप्रबंधक (पर्यटन) ने बताया कि सितंबर-अक्टूबर 2025 के लिए पहले से 15 पर्यटकों ने ऑनलाइन आरक्षण कराया है, जो पूर्ववत लागू रहेगा। गुफा का संचालन शीघ्र ही बीकेटीसी को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
