देहरादून देश के सबसे असुरक्षित शहरों में; कांग्रेस ने भाजपा सरकार को घेरा
देहरादून, 31 अगस्त। राष्ट्रीय महिला आयोग की हालिया NARI-2025 रिपोर्ट में देहरादून को देश के दस सबसे असुरक्षित शहरों में शामिल किए जाने के बाद उत्तराखंड कांग्रेस ने भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने कहा कि यह रिपोर्ट महिलाओं की सुरक्षा को लेकर राज्य की भयावह स्थिति और भाजपा सरकार की नाकामी का स्पष्ट प्रमाण है।
दसौनी ने विज्ञप्ति जारी कर कहा कि भाजपा सरकारों के बड़े-बड़े वादों के बावजूद महिलाएं आज भी सुरक्षित महसूस नहीं कर रही हैं। “पुलिसिंग, सुरक्षा ढाँचा और जनता का विश्वास—तीनों मोर्चों पर भारी कमी साफ दिखाई दे रही है। यह कागजों की चिंता नहीं, बल्कि महिलाओं की जिंदगी पर मंडराता वास्तविक खतरा है,” उन्होंने कहा।
कांग्रेस प्रवक्ता ने भाजपा पर हमला बोलते हुए कहा कि “बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ” का नारा अब खोखला साबित हो रहा है। उन्होंने मांग की कि राज्य सरकार महिला सुरक्षा के लिए तुरंत ठोस कदम उठाए, जिनमें संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस गश्त बढ़ाना, अंधेरे इलाकों में रोशनी और सीसीटीवी कैमरे लगाना, तथा पैनिक बटन जैसी आपातकालीन व्यवस्था लागू करना शामिल हो।
उन्होंने निर्भया फंड के उपयोग का पारदर्शी ऑडिट कराने की भी मांग की ताकि महिलाओं की सुरक्षा के लिए निर्धारित राशि बेकार न पड़ी रहे। साथ ही उन्होंने विशेष महिला सुरक्षा टास्क फोर्स और त्वरित प्रतिक्रिया तंत्र (हेल्पलाइन व वन-स्टॉप सेंटर सहित) के गठन की आवश्यकता बताई।
दसौनी ने कहा, “सरकार को अब बहानेबाज़ी छोड़कर जमीन पर काम करना होगा। देहरादून की महिलाएं डर में नहीं, बल्कि स्वतंत्र होकर जीने और चलने का अधिकार रखती हैं।”
