पिथौरागढ़ में भूस्खलन से एनएचपीसी टनल का मुहाना बंद, 11 लोग अभी भी फंसे, रेस्क्यू जारी
पिथौरागढ़, 31 अगस्त। एनएचपीसी की टनल का मुहाना भूस्खलन के कारण बंद हो गया है। 19 लोग फंस गए थे। जिनमें से 8 को रेस्क्यू किया जा चुका है। 11 लोग अभी भी फंसे हैं। पिथौरागढ़ डीएम विनोद गिरी गोस्वामी का कहना है कि स्थिति सामान्य है। जल्द ही 11 लोग भी निकाल लिए जाएंगे।
शुक्रवार को हुई भारी वर्षा और भूस्खलन से एनएचपीसी की एक टनल को क्षति पहुंचने की सूचना है। टनल का ऊपरी हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है। वैस्ट मैटेरियल नदी में फैंकने वाली टनल में मलवा भरने की आशंका है। हालांकि प्रशासनिक रूप से अभी इस संबंध में कोई पुष्टि नहीं की गई है। एनएचपीसी ने इसे आंशिक क्षति बताया है, जिसकी शीघ्र मरम्मत की जाएगी।
