क्षेत्रीय समाचार

देवाल इंटर कॉलेज की समस्याओं के समाधान को अभिभावक संघ शिक्षा मंत्री से करेंगे भेंट

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-

थराली। अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज देवाल के अभिभावक-शिक्षक संघ (पीटीए) एवं विद्यालय प्रबंधन समिति (एसएमसी) की बैठक में विद्यालय की विभिन्न समस्याओं पर गंभीर चर्चा की गई।

राइका के सभा कक्ष में पीटीए अध्यक्ष रमेश गड़िया की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कॉलेज के प्रभारी प्रधानाचार्य एवं सचिव प्रताप सिंह रावत ने बताया कि कक्षा-कक्षों की भारी कमी के कारण शैक्षणिक गतिविधियां प्रभावित हो रही हैं। इसके साथ ही कॉलेज परिसर में चारदिवारी न होने से आवारा मवेशियों द्वारा लगातार नुकसान पहुंचाया जा रहा है। बैठक में निर्णय लिया गया कि अभिभावक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही राजधानी देहरादून जाकर शिक्षा मंत्री से इन समस्याओं के समाधान की मांग करेगा।

बैठक का संचालन भौतिक विज्ञान प्रवक्ता उमेश चंद्र थपलियाल ने किया। उन्होंने कॉलेज में होने वाले बाल विज्ञान महोत्सव और सीमांत महोत्सव की तैयारियों के साथ-साथ अपर आई की पढ़ाई में आ रही बाधाओं की जानकारी दी।
पीएमएसआरएई उपेंद्र मिश्रा ने कॉलेज को प्राप्त उपकरणों और शैक्षणिक भ्रमणों का विवरण प्रस्तुत किया, जबकि एमडीएम प्रभारी अनीता जोशी ने मिड-डे मील योजना के तहत छात्रों को मिलने वाले भोजन की जानकारी दी।
सूचना प्रौद्योगिकी प्रभारी बबीता चौधरी ने लैब उपकरणों की उपयोगिता पर जानकारी दी।

खंड शिक्षा अधिकारी योगेश प्रसाद सेमवाल ने शिक्षकों से शैक्षणिक माहौल बनाए रखने और अभिभावकों से शिक्षकों को सहयोग देने की अपील की।
बैठक में एसएमसी अध्यक्ष मनीषा देवी, कोषाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, सदस्य हरक सिंह, शीतल सिंह, कमला देवी, हेमलता देवी, गीता देवी, बसंती देवी, सुनीता देवी, शिक्षक कलम सिंह बिष्ट, भुवन जुयाल, हिमांशु पंत, निधि उनियाल, निरंकुश नेगी, अंबिका भट्ट सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!