गौचर के 13 बच्चों ने ताइक्वांडो में येलो बेल्ट हासिल की
गौचर, 2 सितम्बर (गुसाईं)।गौचर ताइक्वांडो क्लब के 13 प्रतिभाशाली बच्चों ने पहली बार ताइक्वांडो में येलो बेल्ट प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है।
ताइक्वांडो कोच राहुल बिष्ट ने बताया कि इस प्रतियोगिता में बालिकाओं की संख्या अधिक रही, जिससे यह स्पष्ट है कि गौचर में आत्मरक्षा के इस खेल को लेकर बालिकाओं में विशेष जागरूकता और उत्सुकता है। बालक भी इसमें पीछे नहीं हैं और वे भी आत्मरक्षा के गुर सीखने में गहरी रुचि दिखा रहे हैं।
राहुल बिष्ट का कहना है कि आज के समय में आत्मरक्षा का प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है, ताकि बच्चे स्वयं को सुरक्षित रख सकें। ताइक्वांडो प्रशिक्षण से न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक विकास भी होता है। बच्चों के इस प्रदर्शन से अभिभावक भी प्रसन्न हैं और इस खेल को आगे बढ़ावा देना चाहते हैं।
आगामी 14 सितम्बर को येलो बेल्ट प्राप्त ये खिलाड़ी जिला स्तरीय टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे, जिसका आयोजन गोपेश्वर में होगा। कोच का कहना है कि बच्चे लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं और भविष्य में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
