आपदा/दुर्घटना

पोखरी के खन्नी गांव में भू-धंसाव का संकट, दो दर्जन परिवार खतरे में

राजेश्वरी राणा की रिपोर्ट-

पोखरी, 3 सितम्बर। लगातार हो रही मूसलाधार बारिश के कारण खन्नी गांव में भू-धंसाव का संकट गहरा गया है। विकासखंड मुख्यालय से मात्र ढाई किलोमीटर दूर बसे इस गांव के ऊपरी हिस्से की जमीन लगातार धंस रही है, जिससे करीब दो दर्जन परिवारों पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं।

ग्रामीणों का कहना है कि गांव के ऊपर का क्षेत्र लगातार खिसक रहा है और बरसाती पानी की निकासी न होने के कारण यह पानी जमीन की दरारों में समा रहा है, जिससे हालात और गंभीर हो गए हैं। दरारों के नीचे बसे परिवारों के लिए यह पानी जानलेवा साबित हो सकता है।

ग्राम प्रधान लता देवी की सूचना पर राजस्व उप-निरीक्षक सूरज थपलियाल ने मौके का निरीक्षण कर प्रभावित परिवारों को घर खाली कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी। हालांकि अब तक प्रशासन की ओर से कोई ठोस राहत या पुनर्वास की व्यवस्था नहीं की गई है।

क्षेत्र पंचायत सदस्य कुलदीप सिंह राणा ने बताया कि खन्नी गांव के ‘भूतेर’ नामक तोक की जमीन लगातार धंस रही है, जिससे गांव में भय का माहौल है और ग्रामीण रातें दहशत में गुजारने को मजबूर हैं।

भू-धंसाव से प्रभावित ग्रामीण—राजपाल सिंह, देवेंद्र सिंह, विक्रम सिंह, केदार सिंह, मदन सिंह, बुद्धि सिंह, राजेंद्र सिंह, पुराण सिंह, रघुवीर सिंह, बचनी देवी, पुरबा देवी, कलावती देवी आदि—ने प्रशासन से सुरक्षा, राहत और स्थायी समाधान की मांग की है। उनका कहना है कि यदि जल्द कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया, तो यह भू-धंसाव किसी बड़े हादसे का कारण बन सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!