क्षेत्रीय समाचार

देवाल के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने ली शपथ हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट

 


थराली/देवाल, 3 सितम्बर। देवाल के नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख तेजपाल सिंह रावत ने सोमवार को आयोजित एक भव्य समारोह में पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण की। लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता रमेश चंद्र ने बतौर मजिस्ट्रेट उन्हें आठवें ब्लॉक प्रमुख के रूप में शपथ दिलाई। इसके बाद प्रमुख रावत ने जेष्ठ प्रमुख दीपक गड़िया, कनिष्ठ प्रमुख पिंकी देवी और अन्य क्षेत्र पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई।

ब्लॉक सभागार में आयोजित इस शपथग्रहण समारोह में थराली विधायक भूपाल राम टम्टा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि सीएम कोऑर्डिनेटर दलबीर दानू, भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, विधायक प्रतिनिधि सुरेंद्र सिंह बिष्ट और खंड विकास अधिकारी जयदीप बेलवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण के साथ हुई।

कन्या हाईस्कूल देवाल की छात्राओं और स्वयं सहायता समूह कैल की महिलाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए। इसके बाद अतिथियों का स्वागत और अभिनंदन किया गया। विधायक टम्टा ने नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें चुना है, वे उस पर खरे उतरने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में पंचायत प्रतिनिधियों को हर संभव सहयोग मिलेगा। साथ ही, आपदा की इस घड़ी में सभी को मिलजुलकर पीड़ितों की मदद करनी होगी। विधायक ने प्रतिनिधियों और उपस्थित जनसमूह को नशामुक्ति की शपथ भी दिलाई।

सीएम कोऑर्डिनेटर दलबीर दानू ने भी सभी नवनिर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई दी। इस अवसर पर पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आनंद सिंह रावत, डीएवी देहरादून छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष दयाल बिष्ट, देहरादून के व्यवसायी नरेंद्र बिष्ट, मर्चेंट नेवी के माइकल रावत, भाजपा मंडल महामंत्री नरेंद्र बागड़ी, जितेंद्र बिष्ट, सवाड की निर्विरोध प्रधान आशा धपोला, व्यापार संघ देवाल अध्यक्ष चंद्र सिंह रावत सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन एबीडीओ राजेंद्र सिंह बिमोली ने किया।

शपथ लेने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य:
चोटिंग से रमेश गड़िया, तोर्ती से नितेंद्र दानू, खेता-मानमती से कविता देवी, मेलखेत से उर्वी दत्त जोशी, चौड़ से हरेंद्र सिंह कोटेड़ी, लिगड़ी से खिमुली देवी, पल्बरा से अरुण कुमार, सेलखोला से चंद्रा देवी, हाटकल्याणी से पुष्पा देवी, सवाड़ से दलवीर राम, ल्वाणी से पारी देवी, मंदोली से लक्ष्मी देवी, मल्ला बानुड़ी से मुन्नी देवी, वांण से हेमा देवी, घेस से लीला देवी और बलाण से प्रदीप दानू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!