आपदाग्रस्त सबगड़ा गांव में फिर फटा बादल, मकान ध्वस्त, छह परिवारों को राहत शिविर में शिफ्ट किया गया

-हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-
थराली,4 सितम्बर। विकास खंड थराली के अंतर्गत आपदाग्रस्त सबगड़ा गांव में गुरुवार तड़के बादल फटने से भारी तबाही हुई। मलबे की चपेट में आकर एक मकान पूरी तरह ध्वस्त हो गया, जबकि तीन अन्य मकानों को आंशिक क्षति पहुंची है। घटना के बाद प्रशासनिक टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव एवं राहत कार्य शुरू कर दिया।गुरुवार तड़के करीब तीन बजे हुई इस घटना में जगतपाल सिंह का मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। तीन अन्य मकानों को भी नुकसान पहुंचने की सूचना है। सूचना मिलते ही थराली तहसीलदार अक्षय पंकज और राजस्व उपनिरीक्षक रोबर्ट सिद्दीकी के नेतृत्व में राजस्व पुलिस और डीडीआरएफ की टीम राहत सामग्री के साथ गांव पहुंची। टीम ने प्रभावित परिवारों को राहत सामग्री वितरित की और सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया।
तहसीलदार अक्षय पंकज ने बताया कि पिछले दो सप्ताह से सबगड़ा गांव लगातार भूस्खलन की चपेट में है। गांव के कई मकानों पर खतरा मंडरा रहा है। प्रभावित परिवारों को राशन किट और तिरपाल वितरित किए गए हैं। गांव के पंचायत भवन में अस्थायी राहत शिविर बनाया गया है, जहां छह प्रभावित परिवारों को सुरक्षा की दृष्टि से रखा गया है।
