सड़क सुविधा से वंचित काण्डी चन्द्रशिला गाँव के लोग करेंगे आंदोलन
पोखरी, 6 सितम्बर (राणा)। आजादी के 78 वर्षों बाद भी ग्राम सभा काण्डई चन्द्रशिला के लोग सड़क सुविधा से वंचित हैं। इसी समस्या को लेकर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भेजकर अविलंब गाँव को सड़क मार्ग से जोड़ने की मांग की है।
ग्राम प्रधान भगत सिंह भण्डारी, पूर्व प्रधान नवीन राणा, रमेश किमोठी, देवेंद्र सिंह नेगी, विजय प्रसाद किमोठी, हर्षवर्धन राणा, मातबर सिंह भण्डारी, प्रकाश सिंह राणा सहित ग्रामीणों ने कहा कि जब दुनिया चंद्रमा और मंगल तक पहुंच चुकी है, तब भी उनका गाँव सड़क जैसी बुनियादी सुविधा से वंचित है।
ग्रामीणों ने बताया कि सड़क न होने से उन्हें रोजमर्रा की वस्तुओं और प्रशासनिक कार्यों के लिए पहले दो किलोमीटर की खड़ी चढ़ाई तय कर तहसील मुख्यालय पोखरी पहुँचना पड़ता है। बाजार से सामान लादकर घर लौटने के लिए भी उन्हें पैदल दो किलोमीटर सफर करना पड़ता है। समस्या तब और गंभीर हो जाती है जब बीमारों, बुजुर्गों, बच्चों और प्रसवकालीन महिलाओं को अस्पताल ले जाना होता है। ऐसे में मरीजों को चारपाई पर लादकर सड़क तक पहुंचाना पड़ता है, जो न केवल जोखिम भरा होता है बल्कि मानवीय संवेदनाओं को भी झकझोर देता है।
ग्रामीणों ने यह भी बताया कि सड़क सुविधा के अभाव में अब लोग इस गाँव में वैवाहिक संबंध जोड़ने से भी कतराने लगे हैं, जिससे सामाजिक जीवन प्रभावित हो रहा है।
ग्रामवासियों का कहना है कि वे कई बार शासन-प्रशासन और लोक निर्माण विभाग से अपनी ग्राम सभा को सड़क से जोड़ने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। इससे वे स्वयं को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही सड़क निर्माण की दिशा में ठोस कदम नहीं उठाए गए तो वे आंदोलन के लिए बाध्य होंगे।
