खेल/मनोरंजन

हरिद्वार में राज्य स्तरीय कबड्डी रैफरी कोर्स, 65 प्रतिभागियों को मिला प्रशिक्षण

 

जिलाधिकारी बोले – रेफरी को बदलते नियमों के साथ रहना होगा अपडेट

हरिद्वार, 6 सितम्बर। प्रेमनगर आश्रम में 5 से 7 सितम्बर तक आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय कबड्डी रैफरी कोर्स के दूसरे दिन प्रतिभागियों को गहन प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के उपरांत लिखित एवं फील्ड परीक्षा में सफल प्रतिभागियों को रैफरीशिप का प्रमाणपत्र प्रदान किया जाएगा।

मुख्य अतिथि जिलाधिकारी मयुर दीक्षित ने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन से उत्तराखंड की खेल जगत में पहचान और मजबूत हुई है। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में रेफरी की भूमिका बेहद अहम होती है और खेल नियमों व तकनीकों में लगातार हो रहे बदलावों के साथ रेफरी को भी अपडेट रहना चाहिए।

देहरादून और हरिद्वार के जिला युवा कल्याण अधिकारी प्रमोद चंद्र पांडे ने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देते हुए सफल रेफरी बनने के गुर साझा किए। इस मौके पर कबड्डी संघ की आधिकारिक टी-शर्ट का अनावरण भी किया गया।

शिविर में 13 जनपदों से आए करीब 65 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं। प्रशिक्षण भारतीय कबड्डी संघ के पूर्व महासचिव एवं तकनीकी निदेशक के. जगदीश्वर यादव (तेलंगाना) और अंतरराष्ट्रीय रेफरी राणा रंजीत सिंह (बिहार) के मार्गदर्शन में दिया जा रहा है। इनके साथ उत्तराखंड कबड्डी संघ से मनोज नेगी, सतीश बलूनी, दिनेश कैंतुरा, प्रवीन चौहान, किशन डोभाल, रंजना शर्मा और आदेश डबराल ने सहयोग किया।

उत्तराखंड कबड्डी संघ के अध्यक्ष महेश जोशी और सचिव चेतन जोशी ने कहा कि ऐसे प्रशिक्षण शिविर कबड्डी के विकास के लिए आवश्यक हैं और संघ इन्हें समय-समय पर आयोजित करता रहेगा। कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह रौथाण, ललित सामंत, आशीष कुमार, रणवीर सिंह तोमर, जयदेव रावत, नागेंद्र सिंह और शालु तोमर सहित कई पदाधिकारी व खेलप्रेमी मौजूद रहे।

शिविर का समापन कल होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!