क्राइम

गौचर में स्मैक तस्करी पर पुलिस की कार्रवाई, एक गिरफ्तार

 

गौचर, 8 सितम्बर (गुसाईं)। क्षेत्र में स्मैक का अवैध कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा है। गौचर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को 7 ग्राम से अधिक स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है।

जानकारी के अनुसार गौचर चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह गुसाईं के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सिदोली मोटर मार्ग पर संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की। इस दौरान UK 11B 3772 नंबर की स्कूटी सवार एक युवक को रोका गया। तलाशी में उसके पास से 7 ग्राम से अधिक स्मैक बरामद हुई, जिसकी अनुमानित कीमत 71 हजार रुपये आंकी गई है।

गौचर चौकी प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी अक्षय कुमार, पुत्र हरदीप कुमार, पालिका क्षेत्र के पनाई गांव का निवासी है। उसके खिलाफ कोतवाली कर्णप्रयाग में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

चेकिंग अभियान में गौचर चौकी प्रभारी मानवेंद्र सिंह गुसाईं के साथ हेड कॉन्स्टेबल दीवान सिंह, कॉन्स्टेबल संतोष आदि शामिल रहे। पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार के निर्देश पर जनपद में लगातार चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत समय-समय पर नशे के सौदागर पुलिस की गिरफ्त में आ रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!