क्षेत्रीय समाचार

नागनाथ पोखरी महाविद्यालय में पं. गोविन्द बल्लभ पंत की 138वीं जयंती पर व्याख्यान प्रतियोगिता

पोखरी, 11 सितम्बर (राणा). राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, नागनाथ पोखरी में भारत रत्न पं. गोविन्द बल्लभ पंत जी की 138वीं जयंती पर एक गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर प्राचार्या डॉ. रीटा शर्मा के नेतृत्व में प्राध्यापकों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने पं. पंत जी के छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्या डॉ. रीटा शर्मा द्वारा पं. पंत जी के ऐतिहासिक, राजनैतिक एवं सामाजिक योगदान पर प्रकाश डालते हुए उनके प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करने के साथ हुआ। उन्होंने पंत जी को युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।

महाविद्यालय में आयोजित व्याख्यान माला प्रतियोगिता में कुल 14 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें कु. सृष्टि बर्त्वाल ने प्रथम स्थान, कु. पार्वती ने द्वितीय स्थान और आदर्श कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतियोगिता का संयोजन डॉ. नन्दकिशोर चमोला ने किया, जिन्होंने पं. पंत जी के जीवन दर्शन एवं व्यक्तित्व पर सारगर्भित व्याख्यान प्रस्तुत किया। निर्णायक मंडल में डॉ. शशि चौहान एवं डॉ. रामानन्द उनियाल शामिल रहे।

इस अवसर पर डॉ. अभय कुमार श्रीवास्तव, डॉ. रामानन्द उनियाल, डॉ. शशि चौहान, डॉ. कीर्ति गिल, डॉ. शाजिया सिद्दकी, डॉ. आयुष बर्वाल, डॉ. प्रवीण मैठाणी, डॉ. अनुपम रावत सहित समस्त कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रगान के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!