Front Pageराष्ट्रीय

जुलाई 2026 से होगा ऋण-निवेश और कृषि परिवारों का बड़ा सर्वेक्षण

 

नई दिल्ली, 11 सितम्बर। भारत में पहली बार एक साथ दो बड़े सर्वेक्षण जुलाई 2026 से शुरू होने जा रहे हैं, जो आम लोगों की आर्थिक स्थिति और किसानों की हालत को समझने में अहम साबित होंगे। सांख्यिकी एवं कार्यक्रम कार्यान्वयन मंत्रालय (MoSPI) के अंतर्गत राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) अखिल भारतीय ऋण और निवेश सर्वेक्षण (AIDIS) तथा कृषि परिवारों का स्थिति आकलन सर्वेक्षण (SAS) आयोजित करेगा। यह दोनों सर्वेक्षण जून 2027 तक चलेंगे।

क्या है AIDIS?
1951 से शुरू हुआ यह सर्वेक्षण देशभर के परिवारों के ऋण, परिसंपत्तियों और निवेश से जुड़ा सबसे अहम अध्ययन माना जाता है। इससे यह पता चलता है कि ग्रामीण और शहरी परिवारों पर कितना कर्ज है, किसके पास कैसी संपत्ति है और निवेश का रुझान किस ओर जा रहा है। इसके नतीजे रिज़र्व बैंक, नीति आयोग और सरकार की आर्थिक नीतियों का आधार बनते हैं।

किसानों पर केंद्रित SAS
कृषि परिवारों की आय-व्यय, कर्ज, ज़मीन और पशुधन का स्वामित्व, खेती-पशुपालन की स्थिति और सरकारी योजनाओं तक पहुँच—इन सभी पर बारीकी से नज़र डालने वाला यह सर्वेक्षण किसानों की असली आर्थिक तस्वीर सामने लाता है। पहली बार 2003 में शुरू हुआ SAS अब किसानों की आजीविका पर सबसे विश्वसनीय आँकड़े उपलब्ध कराता है।

लोगों से सुझाव आमंत्रित
इन दोनों सर्वेक्षणों को और उपयोगी बनाने के लिए सरकार ने इनके प्रारूप (Draft Concept Note) को सार्वजनिक किया है। आम लोग, शोधकर्ता और किसान संगठन 30 सितम्बर 2025 तक अपने सुझाव भेज सकते हैं। सुझाव में मौजूदा प्रश्नों में बदलाव या नए मुद्दों को जोड़ने का प्रस्ताव दिया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!