ब्लॉग

68 छात्र, एक ही अतिथि शिक्षक के भरोसे: बलाण गांव का विद्यालय बदहाल

 

-थराली से  हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट-

सुनने में अजीब लगे, लेकिन यह सच है—68 छात्र-छात्राओं के लिए सिर्फ एक ही शिक्षक, वह भी अतिथि शिक्षक। यह हाल है चमोली जिले के अंतिम ब्लॉकों में सुमार देवाल विकासखंड के सुदूरवर्ती बलाण गांव स्थित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का।

विकासखंड मुख्यालय देवाल से लगभग 25 किलोमीटर दूर बलाण गांव में वर्ष 2011 में राजकीय जूनियर हाईस्कूल का उच्चीकरण कर उसे राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बनाया गया था। ग्रामीणों का आरोप है कि स्थापना के बाद से अब तक इस विद्यालय में कभी भी तीन से अधिक शिक्षक तैनात नहीं किए गए। वर्तमान में यहां केवल एक अतिथि शिक्षक कार्यरत हैं, जिन्हें प्रधानाचार्य का दायित्व भी निभाना पड़ रहा है। यही अकेले कक्षा 6 से 10 तक के 68 छात्र-छात्राओं को पढ़ा रहे हैं।

स्थिति का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि गेस्ट टीचर ही पढ़ाने से लेकर विद्यालय संचालन तक की पूरी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। यही हाल पिंडर घाटी के देवाल, थराली और नारायणबगड़ विकासखंडों के कई अन्य दूरस्थ विद्यालयों का भी है, जहां लंबे समय से शिक्षकों की भारी कमी है। इस कुप्रबंधन का सीधा असर सरकारी स्कूलों की घटती छात्र संख्या और गांवों से पलायन पर पड़ रहा है।

भविष्य के साथ खिलवाड़

बलाण गांव की जिला पंचायत सदस्य उर्मिला बिष्ट का कहना है कि 68 छात्र-छात्राओं को मात्र एक अतिथि शिक्षक के भरोसे छोड़ देना उनके भविष्य के साथ खुला खिलवाड़ है। उन्होंने बताया कि इस संबंध में चमोली के मुख्य शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन भेजकर शीघ्र शिक्षकों की तैनाती की मांग की गई है।

ग्रामीणों की चेतावनी

ग्रामीणों का कहना है कि हाईस्कूल बनने के बाद से आज तक कभी भी स्वीकृत पदों के अनुसार शिक्षकों की तैनाती नहीं हुई। कुछ माह पूर्व तक यहां दो नियमित और एक अतिथि शिक्षक तैनात थे, लेकिन सरकार द्वारा किए गए अंतरमंडलीय स्थानांतरण के चलते दोनों नियमित शिक्षकों का तबादला कुमाऊं मंडल कर दिया गया। अब केवल एक ही अतिथि शिक्षक बचा है।

ग्रामीणों ने शिक्षा निदेशालय को पत्र भेजकर चेतावनी दी है कि यदि 15 सितंबर तक विद्यालय में शिक्षकों की नियुक्ति नहीं हुई तो वे अपने बच्चों के साथ आंदोलन शुरू करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!