पोखरी-हापला-गोपेश्वर मार्ग पर झाड़ियों से परेशानी, पीडब्ल्यूडी को ज्ञापन
पोखरी, 22 सितम्बर (राणा)। पोखरी-हापला-गोपेश्वर मोटर मार्ग पर जगह-जगह सड़क के दोनों किनारों पर झाड़ियों, घास और जकनाली के अत्यधिक फैलाव से वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। संकरे मोड़ों पर झाड़ियाँ दृश्यता को बाधित कर रही हैं, जिससे सामने से आ रहे वाहनों को पास देने में कठिनाई हो रही है। इस कारण मार्ग पर हर समय दुर्घटना की आशंका बनी रहती है और चालक व सवारियां डरे-सहमे सफर करने को मजबूर हैं।
वाहन चालक किशन करासी, दिलबर भण्डारी, सज्जन रडवाल, प्रदीप राणा, अनुसुइया बर्तवाल, कुलदीप नेगी, योगम्बर सिंह, लक्ष्मण सिंह सहित अन्य चालकों ने इस समस्या को गंभीर बताते हुए लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि सड़क के दोनों किनारों पर उगी झाड़ियों को शीघ्र साफ कराया जाए, ताकि दुर्घटनाओं की आशंका कम हो और यात्रा सुरक्षित हो सके।
इस संबंध में अधिशासी अभियंता राजकुमार ने बताया कि “मोटर मार्ग के दोनों किनारों पर झाड़ियों की सफाई के लिए श्रमिक लगा दिए गए हैं। शीघ्र ही झाड़ियों को पूरी तरह साफ कर दिया जाएगा।”
