खेल/मनोरंजन

गढ़वाली फीचर फिल्म ‘रैबासी’ की शूटिंग शुरू,सस्पेंस और सामाजिक रिश्तों पर होगा फोकस

गजा (टिहरी), 14 सितम्बर (डीपी उनियाल) । पहाड़ी फीचर फिल्म के बैनर तले बन रही गढ़वाली फीचर फिल्म ‘रैबासी’ की शूटिंग  का उद्घाटन नगर पंचायत गजा की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती मीना खाती ने किया। उन्होंने भारत माता के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन और नारियल फोड़कर फिल्म के शाॅट्स का उद्घाटन किया।

इस अवसर पर फिल्म के निर्माता और कलाकारों के साथ सेवा भारती के जिला उपाध्यक्ष राजेन्द्र सिंह खाती, रिटायर्ड कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण, श्रीमती कांता सजवाण, दीवान सिंह, कुंदन सिंह सजवाण सहित अनेक स्थानीय लोग मौजूद रहे।

फिल्म के आज के शाॅट गजा के एलोपैथिक अस्पताल और वन विभाग चौकी में फिल्माए गए। फिल्म के एक दृश्य में दिखाया गया कि डांडी कांठी होम स्टे में ठहरे एक मेहमान ने एक लड़की को लखू खाने में जहर दे दिया, ताकि शक होम स्टे में काम करने वाले अन्य कर्मचारी पर आए। लड़की को गंभीर हालत में अस्पताल लाया जाता है, जहां डॉक्टर की भूमिका रिटायर्ड कर्नल मूर्ति सिंह सजवाण ने निभाई। वहीं, वन विभाग चौकी में कलाकार राम प्रसाद के पतरौल पद से सेवानिवृत्ति के मौके पर आयोजित विदाई पार्टी का शाॅट भी फिल्माया गया।

गढ़वाली फीचर फिल्म ‘रैबासी’ की कहानी राम प्रसाद, लखू, गुड्डू और शुभम जैसे किरदारों के इर्दगिर्द घूमती है। फिल्म में सस्पेंस के साथ सामाजिक ढांचा, पलायन और स्वरोजगार योजनाओं के मुद्दों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!